Hindi Newsदेश न्यूज़Woman Beaten In Public Over Affair Claim in meghalaya Video Goes Viral

मेघालय में भीड़ ने युवती से की हैवानियत, लाठियों से बुरी तरह पीटा; दर्शक बनी रही महिलाएं

Meghalaya Viral Video: मेघालय में एक महिला के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। विवाहेतर संबंध का आरोप लगाकर भीड़ में मौजूद लोग महिला को बुरी तरह पीट रहे हैं। महिला को लाठियों से पीटा जा रहा है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तान, शिलांगThu, 27 June 2024 08:33 AM
share Share
Follow Us on

मेघालय में एक महिला के साथ हैवानियत की घटना सामने आई है। विवाहेतर संबंध का आरोप लगाकर भीड़ में मौजूद लोग महिला को बुरी तरह पीट रहे हैं। महिला को लाठियों से पीटा जा रहा है। वहीं, महिलाओं और पुरुषों का समूह मूकदर्शक बना हुआ है। पुलिस ने इस मामले में ऐक्शन लेते हुए पांच को गिरफ्तार किया है।

यह सनसनीखेज घटना मेघालय के वेस्ट गारो हिल्स के दादेंगग्रे की बताई जा रही है। वायरल हो रहे वीडियो में महिला को सार्वजनिक तौर पर भीड़ के बीच लाठियों से पीटा रहा है। वीडियो में कई पुरुष और महिलाओं को मूकदर्शक बने देखा जा सकता है। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए मुख्य आरोपी का कहना है कि महिला का शादीशुदा होने के बावजूद किसी गैर मर्द से अफेयर है। महिला के विवाहेत्तर संबंध होने के बाद उसे पीटा गया। 

उधर, महिला सशक्तिकरण पर मेघालय विधानसभा समिति की अध्यक्ष सुतंगा सैपुंग विधायक सांता मैरी शायला ने घटना पर संज्ञान लिया है। उन्होंने मामले में पुलिस से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने कहा कि वह मेघालय के सभी 12 जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी महिलाओं के खिलाफ किसी भी प्रकार के अपराध के प्रति सतर्क रहने के लिए कहेंगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें