Woman arrested assaulting bus driver in Vijayawada goes viral on social media - India Hindi News बस ड्राइवर से महिला ने की हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल; महिला गिरफ्तार, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWoman arrested assaulting bus driver in Vijayawada goes viral on social media - India Hindi News

बस ड्राइवर से महिला ने की हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल; महिला गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर कार्रवाई करते हुए विजयवाड़ा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में महिला बस चालक को पीटते हुए दिखाई...

Dheeraj Pal लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीThu, 10 Feb 2022 04:26 PM
share Share
Follow Us on
बस ड्राइवर से महिला ने की हाथापाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल; महिला गिरफ्तार

आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा शहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसपर कार्रवाई करते हुए विजयवाड़ा पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। इस वीडियो में महिला बस चालक को पीटते हुए दिखाई दे रही है। 

इंडिया टुडे में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना 9 फरवरी की बताई जा रही है। विजयवाड़ा पुलिस ने राज्य परिवहन निगम के बस चालक पर कथित रूप से हमला करने के आरोप में 28 वर्षीय महिला के नंदिनी को गिरफ्तार किया था। बता दें कि जब यह घटना हो रही थी तो आसपास के कई लोगों ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया।

स्कूटी चला रही महिला कथित तौर पर बस के अंदर चढ़ गई और बस एपी 11 जेड 7046 चला रहे चालक मुसलैया (42) की पिटाई कर दी।

पुलिस के मुताबिक नंदिनी गलत दिशा में सड़क पर गाड़ी चला रही थी। ड्राइवर ने उसे कुछ देर रुकने के लिए कहा था ताकि वह बस को आगे बढ़ा सके। इस बात को लेकर तीखी नोकझोंक हुई और महिला बस में घुस गई और चालक के साथ मारपीट करने लगी। बस चालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर सूर्यरावपेट पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी महिला को संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।