मॉस्को से गोवा आने वाले विमान में बम की धमकी, ठंड से कांपा उत्तर भारत; टॉप 5 न्यूज
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को कई जगहों पर दिनभर धूप देखने को नहीं मिली। इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ गई।
मॉस्को से गोवा जा रहे एक चार्टर्ड प्लेन में बम होने की सूचना मिलने के बाद सोमवार रात उसकी गुजरात के जामनगर में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में सवार सभी 236 यात्री और 8 क्रू मेंबर पूरी तरह सुरक्षित हैं। एनएसजी की टीम और बम स्क्वॉड द्वारा यात्रियों के सामान और विमान की घंटों चली तलाशी के दौरान अब तक कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। पढ़ें पूरी खबर..,
ठंड और घने कोहरे के बीच दिल्ली, UP समेत कई राज्यों में बारिश का अलर्ट
इन दिनों पूरे उत्तर भारत में घने कोहरे और भीषण ठंड की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को कई जगहों पर दिनभर धूप देखने को नहीं मिली। इसके बाद ठंड और ज्यादा बढ़ गई। सोमवार रात से ही कोहरा अपना असर दिखाने लगा था। मंगलवार सुबह घने कोहरे की वजह से कई जगहों पर विजिबिलिटी जीहो रो ई। अब मौसम विभाग ने कहा है कि 11 और 12 जनवरी यानी बुधवार और गुरुवार को कई जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है। बारिश की वजह से तापमान और गिरेगा। दिल्ली, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेस, हरियाणा और मध्य प्रदेश के बड़े क्षेत्र में घना कोहरा छाया है। कोहरे की वजह से रेल और वायु यातायात भी प्रभावित हुआ है। जानकारी के मुताबिक रेलवे ने 260 ट्रेनें कैंसल कर दी हैं। इनमें 82 एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं। वहीं राजधानी समेत 180 ट्रेनें देरी से चल रही हैं। पढ़ें पूरी खबर...
ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति बोल्सोनारो की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्तीब्राजील में चुनाव परिणाम के बाद सियासी हंगामा देखा जा रहा है। सोमवार को पूर्व राष्ट्रपति जायर बोल्सोनारो के समर्थक संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट की बिल्डिंग में घुस गए और जमकर तोड़फोड़ की। वहीं अब रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जायर बोल्सोनारो को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पेट में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। साल 2018 में चुनाव प्रचार के दौरान उनपर चाकू से हमला किया गया था। इसके बाद उन्हें कई बार अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। पढ़ें पूरी खबर...
लॉकअप में गाते हुए वीडियो हुआ वायरल, तो अंकित तिवारी ने दिया मौका
जेल में गाना गाने का वीडियो वायरल होने के बाद सेलेब्रिटी प्लेबैक सिंगर अंकित तिवारी ने उसे अपनी म्यूजिक कंपनी के लिए एक गाना गाने का ऑफर दिया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स हवालात के अंदर गाना गाता दिखाई पड़ रहा है। इसकी सुरीली आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और फिर यह वीडियो वायरल हो गया। पढ़ें पूरी खबर...
श्रीलंका के खिलाफ भारत शुरू करेगा वर्ल्ड कप 2023 की तैयारी
श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार से शुरू हो रही तीन मैच की एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गजों की वापसी से भारत का बल्लेबाजी क्रम तो मजबूत हुआ लेकिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिटनेस कारणों से एक बार फिर टीम से बाहर हो गए हैं। बुमराह को वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया था लेकिन कमर के 'स्ट्रेस फ्रेक्चर' से पूरी तरह से उबरने में नाकाम रहने के कारण उनकी वापसी टल गई है। इसी चोट के कारण वह एशिया कप और टी20 विश्व कप में नहीं खेल पाए थे। पढ़ें पूरी खबर...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।