BJP रद्द करेगी टी राजा सिंह का निलंबन? तेलंगाना चुनाव में टिकट देने को लेकर अटकलें तेज
बीजेपी से निलंबित विधायक टी राजा सिंह का क्या पार्टी आने वाले विधानसभा चुनाव में वापस बुलाएगी? पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया गया था।

चुनावी राज्य तेलंगाना में सियासी बिगुल बज चुका है। इस साल तेलंगाना में विधानसभा चुनाव 30 नवंबर को होंगे और नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। ऐसे में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधानसभा चुनाव की खास तैयारियों में जुट चुकी है। ऐसी अटकलें हैं कि बीजेपी तेलंगाना विधायक टी राजा सिंह का निलंबन रद्द कर सकती है। बता दें पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में अगस्त 2022 में गिरफ्तार होने के बाद पार्टी ने उन्हें निलंबित कर दिया था ।
इंडिया टुडे की रिपोर्ट की मानें तो टी राजा सिंह का नाम बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में शामिल होने की संभावना है। ऐसी अटकलें हैं कि पार्टी 15 अक्टूबर को उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। रिपोर्ट की मानें तो टी राजा सिंह को गोशामहल निर्वाचन क्षेत्र से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे जहां से वह मौजूदा वक्त में विधायक हैं।
टी राजा सिंह ने कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी के खिलाफ एक कथित तौर पर एक कॉमेडी वीडियो जारी किया था। विधायक ने वीडियो में कहा कि मुनव्वर फारुकी ने हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाई और कॉमेडियन और उनकी मां के खिलाफ टिप्पणी की। उन्होंने वीडियो में कथित तौर पर पैगंबर पर अपमानजनक टिप्पणी भी की।
इस वीडियो के बाद हैदराबाद में कई जगहों पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुए जिसके बाद टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। उन्हें भारतीय दंड संहिता की धारा 153ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना), 295 (धर्म का अपमान करने के इरादे से पूजा स्थल को नुकसान पहुंचाना या अपवित्र करना) और 505 (सार्वजनिक शरारत) के तहत गिरफ्तार किया गया था।
इस साल मार्च में मुंबई पुलिस ने जनवरी में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कथित तौर पर नफरत भरे भाषण देने के लिए टी राजा सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। निलंबित विधायक ने अपने भाषण में कहा कि हिंदुओं को एक साथ आना चाहिए और एक विशेष समुदाय की दुकानों से कोई भी सामान खरीदने का बहिष्कार करना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।