मणिपुर में CM पद से कटेगा एन बीरेन सिंह का पत्ता? जानें किसके नाम की हो रही चर्चा
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब सरकार बनाने का दौर शुरू हो गया है। पंजाब को छोड़कर उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिला है। यूपी को छोड़क बाकी तीन...
पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म हो जाने के बाद अब सरकार बनाने का दौर शुरू हो गया है। पंजाब को छोड़कर उत्तर प्रदेश, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में बीजेपी को बहुमत मिला है। यूपी को छोड़क बाकी तीन राज्यों में सीएम पद को लेकर अभी भी संशय बरकार है। इस बीच मणिपुर में मुख्यमंत्री की रेस में एन बीरेन सिंह को पहले नंबर पर हैं लेकिन इस बीच एक और नाम थोंगम बिस्वजीत सिंह चर्चा में आ गए हैं।
बिस्वजीत सिंह बीजेपी नेता हैं और मंत्री भी रह चुके हैं। हालांकि, बिस्वजीत ने अभी तक इस मामले पर कोई भी टिप्पणी करने से इनकार किया है। जीत हासिल करने के बाद एन बिरेन सिंह दिल्ली में नेताओं से भी मिल चुके हैं। बीरेन सिंह ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा केंद्रीय मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह समेत अन्य शीर्ष नेताओं से मुलाकात की।
मुख्यमंत्री की रेस में बिस्वजीत का नाम उस समय चर्चा में आया जब वो राज्य बीजेपी अध्यक्ष केंद्रीय नेतृत्व की ओर से मिले बुलावे के बाद एक चार्टर्ड प्लेन के जरिए राजधानी दिल्ली पहुंचे। बाद में बिस्वजीत सिंह ने कहा कि वो मणिपुर में मुख्यमंत्री पद की दावेदारी की रिपोर्ट पर कुछ भी टिप्पणी नहीं करेंगे।
उन्होंने कहा, मैं उस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता... यह पक्का है कि हमारा आपस में कोई ग्रुप नहीं है, भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है और नेतृत्व इस (मुख्यमंत्री मुद्दे) का फैसला करेगा।' मणिपुर में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 60 सीट में 32 सीटों पर जीत हासिल की है। वहीं बाकी दलों की स्थिति ये रही कि वो दहाई तक भी नहीं पहुंच पाए।