while 16 people were inside building owner secretly got lifted with hydraulic jack Three-storey building fell on neighbor house - India Hindi News इमारत में मौजूद थे 16 लोग, चुपके से हाइड्रोलिक जैक से करवा दिया लिफ्ट; पड़ोसी के घर पर जा गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़while 16 people were inside building owner secretly got lifted with hydraulic jack Three-storey building fell on neighbor house - India Hindi News

इमारत में मौजूद थे 16 लोग, चुपके से हाइड्रोलिक जैक से करवा दिया लिफ्ट; पड़ोसी के घर पर जा गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग

बिल्डिंग के मालिक ने बिना किसी किराएदार को बताए चुपचाप जी+2 संरचना के मकान को रोड लेवल से ऊपर उठाने के लिए हाइड्रोलिक जैक मंगवाया था तभी ये हादसा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, हैदराबादMon, 26 June 2023 06:16 PM
share Share
Follow Us on
इमारत में मौजूद थे 16 लोग, चुपके से हाइड्रोलिक जैक से करवा दिया लिफ्ट; पड़ोसी के घर पर जा गिरी तीन मंजिला बिल्डिंग

तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के कुथबुल्लापुर के चिंतल गांव में शनिवार की शाम उस समय दहशत फैल गई, जब हाइड्रोलिक जैक से उठाई जा रही तीन मंजिला इमारत झुक गई और पड़ोसी आवासीय अपार्टमेंट पर जा गिरी। जब ये हरकत की जा रही थी, तब उस तीन मंजिला इमारत में 16 लोग अंदर ही फंसे हुए थे।

बिल्डिंग के मालिक ने बिना किसी किराएदार को बताए चुपचाप जी+2 संरचना के मकान को रोड लेवल से ऊपर उठाने के लिए हाइड्रोलिक जैक मंगवाया था तभी ये हादसा हो गया। हालांकि, इसमें किसी को चोट नहीं आई। अधिकारियों ने बताया कि यह हादसा शनिवार की शाम को करीब 4.30 बजे हुई।

हादसे की सूचना पाते ही ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (GHMC) ने आपदा राहत बल को इमारत को खाली कराने के लिए मौके पर भेजा। बाद में पड़ोसी बिल्डिंग के मालिक की शिकायत पर आरोपी मकान मालिक पर आईपीसी की धारा 336 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने वाला कार्य) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।  अधिकारियों ने रविवार को क्रेन का उपयोग करके उस तीन मंजिला इमारत को ध्वस्त कर दिया, जबकि पड़ोसी इमारत को भी खाली करा लिया।

इस बीच, जीदीमेटला पुलिस स्टेशन के SHO एम पवन ने कहा, "मामले में एक FIR दर्ज की गई है क्योंमकान कि मालिक ने हाइड्रोलिक जैक से मकान को ऊपर उठाने की पूर्व अनुमति नहीं ली थी।" उन्होंने बताया कि हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है ,जबकि  दूसरी इमारत की मरम्मत चल रही है।

पुलिस के मुताबिक आरोपी मकान मालिक ने बाढ़ और बारिश के पानी से बचने के लिए 32 साल पुराने तीन मंजिला मकान को 10 इंड ऊंचा कर रोड के लेवल पर लाने के लिए जेजे बिल्डर से हाइड्रोलिक जैक का इस्तेमाल करवाया था लेकिन ये हादसा हो गया। हालांकि मकान मालिक ने मकान के अंदर रहने वाले किराए दारों को इसकी सूचना नहीं दी थी, जो बड़ी लापरवाही थी।