क्या है प्रज्वल रेवन्ना सेक्स स्कैंडल जिसके चलते पूर्व पीएम के पोते को छोड़ना पड़ गया देश; पूरी कहानी
अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सांसद प्रज्वल रेवन्ना ने देश ही छोड़ दिया। रेवन्ना की कुक ने ही उनके खिलाफ पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई है।
पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा का परिवार यौन उत्पीड़न के मामले में फंस गया है। देवगौड़ा के सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना को तो देश ही छोड़ना पड़ गया। देवगौड़ा परिवार की ही कुक ने देवगौड़ा के विधायक बेटे एचडी रेवन्ना और सांसद पोते प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ यौन शोषण का मामला दर्ज करवाया है। रेवन्ना का वीडियो भी अश्लील वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करते दिखाई दे रहे हैं। इस मामले में प्रज्वल रेवन्ना का कहना है कि सारे वीडियो फर्जी हैं और उनके परिवार को बदनाम करने की साजिश की जा रही है।
26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान के बाद प्रज्वल रेवन्ना के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो ने लगे। इसके बाद कर्नाटक सरकार ने एक स्पेशल इन्वेस्टगेशन टीम (SIT) बना दी। अब सवाल उठता है कि आखिर प्रज्वल रेवन्ना पर आरोप क्या हैं। आरोप है कि सांसद रेवन्ना ने खुद ही अश्लील वीडियो शूट करवाए थे। बता दें कि वीडियो वायरल होने के बाद रेवन्ना देश छोड़कर जर्मनी चले गए हैं।
रेवन्ना की महिला कुक ने पुलिस के पास एफआईआर दर्ज करवाई और कहा कि कई 2019 से 2022 के बीच उसका कई बार यौन शोषण किया गया है। उसने यह भी कहा कि रेवन्ना ने उसकी बेटी के साथ भी गलत व्यवहार किया और वीडियो कॉल करके अश्लील बातें कीं। वहीं होलनरसीपुरा से 2023 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार रहे देवराज गौड़ा का कहना है कि उनको एक ऐसी पेनड्राइव मिली थी जिसमें 2976वीडियो हैं। इसमें कुछ महिला अधिकारियों के भी वीडियो शामिल हैं। इन वीडियो का इस्तेमाल इस खेल को जारी रखने और लोगों को ब्लैकमेल करने के लिए किया जाता था।
बता दें कि इस बार भी प्रज्वल हासन लोकसभा सीट से एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी हैं। 26 अप्रैल को ही इस सीट पर वोटिंग हो चुकी है। रेवन्ना ने भी एक शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें दावा किया गया है कि वोटरों को बदलने और उनको बदनाम करने के लिए फर्जी वीडियो चलाए जा रहे हैं। वहीं यह मामला राजनीति के गलियारों में दम भर रहा है। भाजपा ने प्रज्वल रेवन्ना के इस विवाद से दूरी बना ली है। राज्य में भाजपा के प्रवक्ता एस प्रकाश ने कहा, हम वीडियो को लेकर कुछ नहीं कर सकते। राज्य सरकार ने एसआईटी बनाई है।
प्रज्वल रेवन्ना के चाचा एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि थोड़ा इंतजार करिए, सच सामने आ जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर किसी ने भी अपराध किया है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। वहीं कांग्रेस का कहना है कि भाजपा ने प्रज्वल रेवन्ना को देश छोड़कर भागने में मदद की है।