Hindi Newsदेश न्यूज़What is rocket propelled grenade RPG fired at Punjab police intelligence wing headquarters in Mohali - India Hindi News

पंजाब में कहां से आया रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड? पुलिस पर हमले के बाद मचा हड़कंप

RPG कंधे से दागे जाने वाले मिसाइल हथियार को कहते हैं। वैसे को इसका इस्तेमाल अक्सर टैंक विरोधी हथियारों के रूप में किया जाता है लेकिन पंजाब में इस तरह के हथियार का पहुंचना काफी चौंकाने वाला है।

Amit Kumar एजेंसीज, मोहालीTue, 10 May 2022 07:43 AM
share Share

मोहाली के सेक्टर 77 में सोमवार को पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर की हाई सिक्योरिटी वाली इमारत पर रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड (आरपीजी) दागा गया। ग्रेनेड इमारत की तीसरी मंजिल पर गिरा लेकिन फटा नहीं। इससे कांच का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया और खिड़की के शीशे टूट गए। किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हालांकि, इससे हुए विस्फोट में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन राजनीतिक दलों ने इसे "चिंताजनक" और "चौंकाने वाला" करार दिया। यह धमाका शाम करीब 7.45 बजे मोहाली के सेक्टर 77 स्थित कार्यालय में हुआ। विस्फोट के कारण इमारत की एक मंजिल की खिड़की के शीशे टूट गए।

क्या होता है रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड यानी RPG? 

RPG या रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड कंधे से दागे जाने वाले मिसाइल हथियार को कहते हैं। वैसे को इसका इस्तेमाल अक्सर टैंक विरोधी हथियारों के रूप में किया जाता है लेकिन पंजाब में इस तरह के हथियार का पहुंचना काफी चौंकाने वाला है। कंधे से दागा गया मिसाइल हथियार एक रॉकेट-चालित ग्रेनेड विस्फोटक वारहेड से लैस रॉकेट लॉन्च करता है। इसकी रेंज आमतौर पर 700 मीटर होती है। इस तरह के हथियार अफगानिस्तान जैसे संकटग्रस्त देश में पाए गए हैं। लेकिन अब भारत में इनका इस्तेमाल कई सवाल खड़े करता है। 

तीन दिन पहले ही पकड़े गए थे आतंकी

यह हमला हरियाणा के करनाल में आईईडी के साथ चार संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के तीन दिन बाद और चंडीगढ़ की बुरैल जेल के पास विस्फोटक उपकरण मिलने के लगभग एक पखवाड़े बाद हुआ। बता दें कि यह विस्फोट 24 अप्रैल को चंडीगढ़ की बुड़ैल जेल के पास एक विस्फोटक उपकरण की बरामदगी के बाद हुआ है। 

हमले के बाद चंडीगढ़ पुलिस की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम को भी खुफिया कार्यालय भवन के पास तैनात किया गया। पंजाब पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। 

पंजाब में "गहरी सांप्रदायिकता का संकेत" 

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर हैरानी व्यक्त की और मुख्यमंत्री भगवंत मान से इस घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आग्रह किया। 

सिंह ने ट्वीट किया, 'मोहाली में पंजाब पुलिस के खुफिया इकाई मुख्यालय परिसर में विस्फोट के बारे में सुनकर स्तब्ध हूं। गनीमत रही कि किसी को चोट नहीं आई। हमारे पुलिस बल पर यह हमला बेहद चिंताजनक है और मैं मुख्यमंत्री भगवंत मान से आग्रह करता हूं कि अपराधियों को जल्द से जल्द न्याय के कटघरे में लाया जाए।'

पंजाब के पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस विधायक सुखजिंदर सिंह रंधावा ने विस्फोट को "गहरी सांप्रदायिकता का संकेत" करार दिया। उन्होंने कहा, 'मोहाली में बम विस्फोट गहरी सांप्रदायिकता का संकेत है। मैं इस घटना की कड़ी निंदा करता हूं और पुलिस से पंजाब की शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आग्रह करता हूं।'

शिरोमणि अकाली दल के प्रमुख सुखबीर सिंह बादल ने कहा कि वह विस्फोट से स्तब्ध हैं। उन्होंने ट्वीट किया, 'पंजाब पुलिस के खुफिया ब्यूरो मुख्यालय, मोहाली में हुए विस्फोट से स्तब्ध हूं। इससे गंभीर सुरक्षा चूक और पंजाब में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति एक बार फिर उजागर हो गई है। जिम्मेदार लोगों को बेनकाब करने और दंडित करने के लिए गहन जांच की आवश्यकता है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें