महासंघ के लिए अब भी 'कुश्ती' कर रहे बृजभूषण सिंह, 15 सीटों पर उतार दिए उम्मीदवार
चुनाव से पहले सिंह कैंप लगातार शक्ति प्रदर्शन में जुटा हुआ है। खुद बृज भूषण ने रविवार को व्यक्तिगत रूप से समर्थक प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात की। सोमवार सुबह तक भी मुलाकातों का दौर चलता रहा।
WFI यानी भारतीय कुश्ती महासंघ के चुनाव की तैयारियां जारी हैं। नामांकन प्रक्रिया से संकेत मिल रहे हैं कि चुनाव बेहद दिलचस्प होने वाले हैं। खबर है कि अब बृजभूषण शरण सिंह के करीबियों ने भी बड़ी संख्या में WFI पदों के लिए नामांकन दाखिल कर दिए हैं। इधर, सिंह के खिलाफ दर्ज यौन उत्पीड़न के मामले में गवाही देने वाली रेसलर अनीता श्योराण ने भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिए हैं। चुनाव 12 अगस्त को होने हैं।
सभी 15 पदों पर दावेदारी
सिंह गुट की ओर से WFI के सभी 15 पदों के लिए नॉमिनेशन किया गया है। सिंह के करीबी संजय कुमार सिंह WFI के पदाधिकारी रह चुके हैं। उन्होंने अध्यक्ष और सचिव पद के लिए दावेदारी पेश की है। वहीं, पूर्व रेसलर और दिल्ली इकाई के प्रमुख भी अध्यक्ष समेत तीन पदों के लिए नामांकन दाखिल कर चुके हैं। सिंह गुट की ओर से दावे किए जा रहे हैं कि उनके पास चुनाव जीतने के लिए पर्याप्त संख्याबल है।
WFI के एक पदाधिकारी ने कहा, 'यह बाद में तय किया जाएगा कि कौन क्या पद लेगा। इसी तरह हम अन्य पदों पर भी फैसला लेंगे, लेकिन यह सब आम सहमति से होगा।' WFI के उपाध्यक्ष रह चुके दर्शन लाल महासचिव पद की दौड़ में हैं। सिंह के करीबी माने जाने वाले सत्य पाल देशवाल भी चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
शक्ति प्रदर्शन में जुटा सिंह कैंप
चुनाव से पहले सिंह कैंप लगातार शक्ति प्रदर्शन में जुटा हुआ है। खुद बृज भूषण ने रविवार को व्यक्तिगत रूप से समर्थक प्रदेश इकाइयों के प्रमुखों से मुलाकात की। सोमवार सुबह तक भी मुलाकातों का दौर चलता रहा। सोमवार दोपहर ही सिंह समर्थक इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) के मुख्यालय पहुंचे और नामांकन प्रक्रिया पूरी की।
दूसरा पक्ष भी तैयार
श्योराण के अलावा प्रदर्शन कर रहे पहलवानों और सरकार के बीच बातचीत का जरिया बने रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड सेक्रेटरी प्रेम चंद लोछाब भी महासचिव पद की दौड़ में हैं। पूर्व अंतरराष्ट्रीय रेसलर और जम्मू-कश्मीर एसपी दुष्यंत शर्मा, भाजपा नेता देवेंद्र सिंह कादियान भी अध्यक्ष पद की दौड़ में हैं।
क्या कहते हैं आंकड़े
रिटर्निंग ऑफिसर रिटायर्ड जस्टिस एमएम कुमार ने बताया, '15 पदों के लिए 30 लोगों ने आवेदन दिया है। अध्यक्ष पद के लिए चार उम्मीदवार हैं। तीन वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 6 उपाध्यक्ष, 3 महासचिव, 2 कोषाध्यक्ष, 3 संयुक्त सचिव और 9 कार्यकारिणी सदस्य के लिए हैं।' उन्होंने मंगलवार को नामांकन की सूची जारी करने की बात कही है।
परिवार को हटाने की थी तैयारी
प्रदर्शन कर रहे पहलवानों की एक मांग यह भी थी कि WFI से सिंह के परिवार का कोई भी शख्स शामिल नहीं होना चाहिए। खास बात है कि उनके दामाद और बिहार इकाई के अध्यक्ष विशाल सिंह इस चुनाव प्रक्रिया की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि पूरी समिति हम में से कुछ लोगों को पैनल में चाहती थी। लेकिन हमारे बीच यह तय हुआ था कि हमारी इसमें दिलचस्पी नहीं है और जो भी आएगा, वह अच्छा काम करेगा। हम पर लगे सत्ता के भूखे, WFI एक परिवार चलाता है जैसे आरोपों का हमने शांत रहकर जवाब दिया है।'
उन्होंने कहा, 'यह चुनाव है। जो भी लड़ना चाहता है, लड़ सकता है। मुझे लगता है कि 25 में से 22 इकाइयों के सदस्य उनका समर्थन करते हैं। हमें पूरा भरोसा है। अपने आप ही बहुमत हमारे साथ आएंगे। हम चुनाव के लिए तैयार हैं।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।