Hindi Newsदेश न्यूज़West Bengal Governor leaves for Delhi will submit report to Shah regarding violence in panchayat elections - India Hindi News

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल दिल्ली रवाना, पंचायत चुनाव में हुई हिंसा को लेकर शाह को सौंपेंगे रिपोर्ट

बोस के सोमवार सुबह शाह से मिलने की संभावना है। राज्यपाल ने शनिवार को मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों, मुख्य रूप से उत्तरी 24 परगना जिले का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया था।

Madan Tiwari एजेंसियां, कोलकाताSun, 9 July 2023 09:14 PM
share Share

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सी. वी. आनंद बोस रविवार को नई दिल्ली के लिए रवाना हुए, जहां पहुंचकर उनके केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने और राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा पर एक रिपोर्ट सौंपने की संभावना है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। राज्य में शनिवार को मतदान के दौरान हुई हिंसा में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई। 

अधिकारी ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया कि बोस के सोमवार सुबह शाह से मिलने की संभावना है। राज्यपाल ने शनिवार को मतदान के दौरान विभिन्न स्थानों, मुख्य रूप से उत्तरी 24 परगना जिले का दौरा करके स्थिति का जायजा लिया था। उन्होंने एक घायल व्यक्ति के परिवार के सदस्यों से मुलाकात की थी और एक अस्पताल भी गए थे, जहां उस व्यक्ति का इलाज किया जा रहा है। 

मतदाताओं का आरोप, पंचायत चुनाव में मतदान करने से रोका गया
कोलकाता के उत्तरी छोर पर स्थित न्यू टाउन में बड़ी संख्या में मतदाताओं ने आरोप लगाया है कि वे पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल नहीं कर पाए, क्योंकि 'गुंडों' ने उन्हें मतदान केंद्रों में प्रवेश करने से रोक दिया। पश्चिम बंगाल में त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली की 73,887 सीट के लिए शनिवार को हुए चुनाव में कुल 2.06 लाख उम्मीदवार मैदान में थे। राज्य के ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब 5.67 करोड़ लोग वोट देने के पात्र थे। एक सेवानिवृत्त शिक्षाविद् ने दावा किया कि उन्होंने मतदान केंद्र ए पी जे अब्दुल कलाम कॉलेज में वोट डालने के दो प्रयास किए, लेकिन लोगों के एक समूह ने उन्हें रोक दिया। शिक्षाविद् ने कहा, ''सबसे पहले उन्होंने मुझे सुबह आठ बजे रोका। कई लोगों ने मतदान केंद्र की ओर जाने वाली सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। फिर दोपहर करीब 12 बजे मैंने एक पड़ोसी के साथ बूथ पर जाने की कोशिश की, लेकिन हमें वापस लौटना पड़ा। मतदान केंद्र के बाहर खड़े लोगों ने बताया कि हमारा वोट पड़ चुका है।'' 

अगला लेखऐप पर पढ़ें