Hindi Newsदेश न्यूज़west Bengal BJP worker died during rally dead body gave to family after 9 days

बंगाल: रैली के दौरान हुई थी BJP कार्यकर्ता की मौत, पूरे 9 दिन बाद घर आया शव

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली के दौरान हुई फायरिंग में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता उलेन रॉय का शव पूरे 9 दिन बाद जलपाईगुड़ी में उनके घरवालों को सौंपा गया। केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी राय के...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 17 Dec 2020 10:27 AM
share Share

पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में रैली के दौरान हुई फायरिंग में मारे गए बीजेपी कार्यकर्ता उलेन रॉय का शव पूरे 9 दिन बाद जलपाईगुड़ी में उनके घरवालों को सौंपा गया।

केंद्रीय मंत्री देबाश्री चौधरी राय के घर गजालडोबा गाँव में पहुंचीं जहाँ उनका शव जलाया गया। रॉय को अपना अंतिम सम्मान देते हुए, चौधरी ने आरोप लगाया कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ता मारे जा रहे हैं और इसमें बंगाल पुलिस शामिल है। इस तरह की हत्याओं में पुलिसकर्मियों का इस्तेमाल किया जा रहा था। उन्होंने कहा कि पार्टी मुश्किल की घड़ी में रॉय के परिवार के साथ है

बता दें कि पश्चिम बंगाल में अगले साल विधानसभा होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पिछले कुछ दिनों से वहां अलग-अलग रैलियां हो रही है ऐसी ही एक रैली बंगाल के सिलीगुड़ी शहर में भी हुई। लेकिन इस रैली में अचानक से हिंसा बढ़ गई और फायरिंग शुरू हो गई। पुलिस ने रैली में हुई हिंसा के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विभिन्न राष्ट्रीय और राज्य नेताओं पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं के तहत केस भी दर्ज किया। इस मामले में कम से कम दो एफआईआर दर्ज की गई हैं।

उत्तर बंगाल के सचिवालय और उत्तर कन्या की ओर जाने वाले दो जुलूसों में भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच हुई झड़प के दौरान भाजपा कार्यकर्ता उलेन रॉय की मौत हो गई। बीजेपी का आरोप है कि उस कार्यकर्ता को गोली मारी गई और यह गोली बंगाल पुलिस ने चलाई है। वहीं राज्य पुलिस ने एक बयान में कहा कि रॉय की मौत ऐसी बंदूक से हुई है, जिसका पुलिस उपयोग नहीं करती है और आरोप लगाया कि रैली में लोग हिंसा को भड़काने के लिए हथियार लेकर जा रहे थे।

सिलीगुड़ी या जलपाईगुड़ी में किसी भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने एफआईआर को लेकर मीडिया से बात नहीं की है। न्यू जलपाईगुड़ी पुलिस स्टेशन के अधिकारी, जहां एफआईआर दर्ज की गई थी, वो आईपीसी की धाराओं का उल्लेख करने के लिए तैयार नहीं थे। जिसके तहत आरोप दायर किए गए थे। उन्होंने केवल इतना ही कहा कि एफआईआर में नामांकित भाजपा नेताओं में विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष, भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्य, भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष सौमित्र खान शामिल हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें