Hindi Newsदेश न्यूज़Well played Shami Your bowling will be cherished by generations PM Modi tweets - India Hindi News

अच्छा खेले मोहम्मद शमी, आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी; गेंदबाजी के मुरीद हुए पीएम मोदी

शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किए।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 15 Nov 2023 11:06 PM
share Share
Follow Us on
अच्छा खेले मोहम्मद शमी, आने वाली पीढ़ियां याद रखेंगी; गेंदबाजी के मुरीद हुए पीएम मोदी

भारतीय क्रिकेट टीम ने बुधवार को यहां न्यूजीलैंड को 70 रन से हराकर चौथी बार वनडे विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई। अब भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। इस पूरे मैच में एक बार फिर से भारत के बॉलिंग सुपरस्टार मोहम्मद शमी हीरो बनकर उभरे। 

मोहम्मद शमी ने अपने स्पेल के 9.5 ओवर में 57 रन देकर 7 विकेट झटके। जब मैच फंसता नजर आ रहा था तब शमी थे जिन्होंने भारत को सफलता दिलाई। अब हर कोई शमी की तारीफ कर रहा है। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर शमी की तारीफ में कसीदे पढ़े हैं। पीएम मोदी ने लिखा कि आने वाली पीढ़ियां शमी की इस परफॉर्मेंस को याद रखेंगी।

प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा, "आज का सेमीफाइनल शानदार व्यक्तिगत प्रदर्शन की वजह से और भी खास हो गया है। इस खेल में और विश्व कप में मोहम्मद शमी की गेंदबाजी को क्रिकेट प्रेमी आने वाली पीढ़ियों तक याद रखेंगे। अच्छा खेले शमी!" इससे पहले विराट कोहली ने वनडे में शतकों का अर्धशतक पूरा करके सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा, बाद में मोहम्मद शमी ने सात विकेट लेकर गेंदबाजी में फिर से कमाल दिखाया। शमी ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 57 रन देकर सात विकेट लेकर भारतीय रिकॉर्ड बनाया। यह पहला अवसर है जबकि भारत के किसी गेंदबाज ने वनडे मैच में सात विकेट हासिल किए।

पीएम मोदी ने शमी को बधाई देने के अलावा, टीम इंडिया को भी फाइनल में जगह बनाने पर बधाई दी है। उन्होंने लिखा, "टीम इंडिया को बधाई! भारत ने शानदार प्रदर्शन किया और शानदार अंदाज में फाइनल में प्रवेश किया। शानदार बल्लेबाजी और अच्छी गेंदबाजी ने हमारी टीम के लिए मैच पक्का कर दिया। फाइनल के लिए शुभकामनाएं!"

गौरतलब है कि भारत इससे पहले 1987, 1996, 2015 और 2019 में सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाया था। चार साल पहले मैनचेस्टर में न्यूजीलैंड ने उसका विजय अभियान थामा था, जिसका उसने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में हिसाब चुकता किया। आज के मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 397 रन बनाए और इस तरह से विश्व कप के नॉकआउट चरण में सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 48.5 ओवर में 327 रन बनाकर आउट हो गई। अहमदाबाद में रविवार को होने वाले फाइनल में भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा। दो बार का चैंपियन भारत इससे पहले 1983, 2003 और 2011 में फाइनल में पहुंचा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें