Weather Update: अभी और ठंडे दिन देखेगा उत्तर भारत, इस दिन से नई आफत की चेतावनी
IMD Temperature Prediction, Weather Report: पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 12 और 13 जनवरी को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है।
Weather Update, ColdWave Alert, 12 January Weather Report: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत में इन दिनों कड़ाके की ठंड से लोग परेशान हैं। गर्म कपड़े और अलाव तक सर्दी को दूर करने में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। हालांकि, एक-दो दिन में दिल्ली में धूप निकलने की वजह से राहत जरूर मिली है, लेकिन जल्द ही नई आफत आने वाली है। मौसम विभाग (IMD) ने बताया है कि 15 जनवरी से शीतलहर और घने कोहरे का कहर फिर से शुरू होने वाला है। इसके अलावा, दो दिनों तक पहाड़ी राज्यों के साथ-साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग (IMD) के पूर्वानुमान के अनुसार, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 12 और 13 जनवरी को बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा, मैदानी इलाकों में भी हल्की बारिश हो सकती है। यदि उत्तर भारत में बारिश होती है तो ठंड और बढ़ने की उम्मीद है। IMD के अनुसार, उत्तर पश्चिम भारत में 15 जनवरी से घने से घना कोहरा पड़ने जा रहा है। इसके अलावा, शीतलहर के नए स्पेल के शुरुआत होने से ठंड और बढ़ेगी।
इंडो-गैंगेटिक के मैदानी इलाकों में सतह के निकट हल्की हवाओं और उच्च नमी की जारी रहने की वजह से 13 से 17 जनवरी के बीच बिहार में रात और सुबह के समय अलग-अलग हिस्सों में घने से बहुत घना कोहरा जारी रहेगा। इसके अलावा, 14 से 17 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली और उत्तर प्रदेश में रात और सुबह के घंटों के दौरान अलग-अलग/कुछ इलाकों में घने से बहुत घने कोहरे के छाए रहने की संभावना है।
वहीं, कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार दूसरे दिन हिमपात जारी रहा और पूरी घाटी में रात का तापमान जमाव बिंदु से नीचे चला गया है। सोनमर्ग, गुलमर्ग, पहलगाम और कश्मीर के अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 24 घंटे के दौरान हिमपात जारी रहा। उन्होंने कहा कि कश्मीर के मैदानी क्षेत्र के कई इलाकों में रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। मौसम कार्यालय ने कहा है शुक्रवार को कई जगहों पर हल्का हिमपात और बारिश की संभावना है, जबकि उसके बाद 18 जनवरी तक मौसम मुख्य रूप से शुष्क बना रहेगा। उसके मुताबिक रात का तापमान घट गया और पूरी घाटी में जमाव बिंदु से नीचे रहा, लेकिन मौसम के इस हिस्से में यह सामान्य से ऊपर रहा। अधिकारियों ने कहा कि श्रीनगर में बुधवार रात न्यूनतम तापमान शून्य से 0.2 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जो मंगलवार की रात 3.5 डिग्री सेल्सियस था। उन्होंने कहा काजीगुंड में न्यूनतम तापमान शून्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग में शून्य से 2.8 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदु से ऊपर शून्य से 0.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।