Weather Report: राजस्थान में आंधी, ओलावृष्टि की चेतावनी
मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में आंधी, ओलावृष्टि व हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच मौसम में आए बदलाव से राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है। मौसम विभाग के...
लाइव हिन्दुस्तान टीम जयपुरSat, 18 May 2019 08:13 PM
मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में आंधी, ओलावृष्टि व हल्की बारिश की चेतावनी जारी की है। इस बीच मौसम में आए बदलाव से राज्य में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस नीचे आ गया है।
मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 24 घंटों में राज्य में एक दो स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी चलने की संभावना है और ओलावृष्टि के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है।
कई इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में आंधी व बादलों की आवाजाही का क्रम पिछले कई दिनों से जारी है जिससे अधिकतम तापमान में गिरावट आई है।
बीते चौबीस घंटे में अधिकतम तापमान कोटा में 40.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह अधिकतम तापमान बाड़मेर में 40 डिग्री व जैसलमेर में 39 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इंडिया न्यूज़ , विधानसभा चुनाव और आज का मौसम से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , धर्म ज्योतिष , एजुकेशन न्यूज़ , राशिफल और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।