CAA के विरोध में हिंसा, आगजनी और जाम के बीच इस Video को क्या आपने देखा
नागरिकता कानून को लेकर जहां देश के कई हिस्सों में आगजनी और हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जब मुस्लिम सड़क पर नमाज पढ़ने लगे तो हिन्दु और सिख मानव श्रृंखला...
नागरिकता कानून को लेकर जहां देश के कई हिस्सों में आगजनी और हिंसक विरोध-प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं दिल्ली के जामिया नगर इलाके में जब मुस्लिम सड़क पर नमाज पढ़ने लगे तो हिन्दु और सिख मानव श्रृंखला बनाकर उनके लिए ढाल बन गए। इस वीडियो को एक जर्नलिस्ट ने शेयर किया है। शोसल मीडिया पर हिंसा, आगजनी और जाम की तस्वीरों से अगर आप ऊब गए हैं तो ये विडियो देखें।
#JamiaMilliaUniversity while Muslims read namaz Hindus, Sikhs form a human chain to shield them. This while protestors protest against CAA /NRC in national capital pic.twitter.com/Uu17V22ev4
— Aishwarya Paliwal (@AishPaliwal) December 19, 2019
बता दें नई दिल्ली समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में नागरिकता कानून के विरोध में प्रदर्शन हो रहे हैं। दिल्ली मेट्रो ने नागरिकता कानून पर प्रदर्शन को देखते हुए दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद मध्य और पुरानी दिल्ली के करीब 19 मेट्रो स्टेशनों के एंट्री और एग्जिट के दरवाजे बंद कर दिए।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) के अधिकारियों के मुताबिक, गुरुवार की दोपहर को जिन स्टेशनों को बंद किया गया है, उनमें- जामिया मिलिया इस्लामिया, जसोला विहार-शाहीन बाग, मुनीरका, लाल किला, चांदनी चौक, जामा मस्जिद, विश्व विद्यालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, बाराखंबा, दिल्ली गेट, खान मार्केट, प्रगति मैदान, लोक कल्याण मार्ग, आईटीओ, मंडी हाउस, वसंत विहार, केन्द्रीय सचिवालय राजीव चौक शामिल हैं।