Hindi Newsदेश न्यूज़Vice-President Jagdeep Dhankhar On BBC Series On PM Modi said Can You Run Down Supreme Court - India Hindi News

'क्या आप सुप्रीम कोर्ट को नीचा दिखा सकते हैं?', उपराष्ट्रपति ने BBC और जॉर्ज सोरोस पर साधा निशाना

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘विमर्श तय करने’ और उनकी आलोचना करने वाले हंगरी-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस पर भी निशाना साधा।

Amit Kumar एजेंसियां, नई दिल्लीTue, 28 Feb 2023 10:14 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बनी बीबीसी की विवादित डॉक्यूमेंट्री पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को कहा कि क्या अभिव्यक्ति के नाम पर कोई सुप्रीम कोर्ट और दो दशक की गहन जांच को खारिज कर सकता है। धनखड़ ने कहा कि भारत में एक मजबूत कानूनी प्रणाली है। उपराष्ट्रपति ने नरेंद्र मोदी पर बीबीसी के डॉक्यूमेंट्री का परोक्ष रूप से जिक्र करते हुए कहा, ‘‘दो दशकों तक, मुद्दे पर न्यायिक दायरे में विचार-विमर्श किया गया, सभी स्तरों पर गहन जांच की गई। देश की सबसे बड़ी अदालत ने आखिरकार 2022 में सभी मोर्चों पर फैसला सुनाया, और हमारे यहां एक डॉक्यूमेंट्री के जरिए एक विमर्श तय किया जा रहा है। कुछ लोग कहते हैं कि यह अभिव्यक्ति है।’’

उन्होंने यहां भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-मद्रास में नवोन्मेष केंद्र का उद्घाटन करने के बाद छात्रों को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘तो क्या आप अभिव्यक्ति के नाम पर उच्चतम न्यायालय को नीचा दिखा सकते हैं, क्या आप दो दशक की गहन जांच को नीचा दिखा सकते हैं? यह दूसरी तरह से राजनीति हो रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जब लोग दूसरी तरह से राजनीति करना चुनते हैं, तो यहां और बाहर के युवा बौद्धिक रूप से उन्हें चुनौती देने के लिए तैयार होते हैं।’’

उपराष्ट्रपति ने जॉर्ज सोरोस को लिया निशाने पर

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ ‘विमर्श तय करने’ और उनकी आलोचना करने वाले हंगरी-अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि जो उलट राजनीति करते हैं, उनसे मुकाबला करने व उन्हें बेअसर करने की आवश्यकता है। किसी का नाम लिए बिना उन्होंने कहा, ‘‘एक सज्जन हैं कहीं.. जो धन बल का इस्तेमाल कर रहे हैं, उनके कुछ समर्थक, कुछ लाभार्थी हैं, उनके धन पर जीने वाले कुछ परजीवी हैं और वे हमारे देश के लोकतंत्र के बारे में बात करते हैं।’’ धनखड़ ने कहा, ‘‘जो लोग उलट राजनीति करते हैं, उनका मुकाबला करने, उन्हें बेअसर करने की जरूरत है और उन्हें आपके तर्कसंगत सवालों का सामना करना चाहिए।’’

अगला लेखऐप पर पढ़ें