यूपी वालों की बल्ले-बल्ले, इन रूटों पर जल्द चलेगी वंदे भारत, क्या है रेलवे का प्लान
Vande Bharat: देश के अंदर सेमी हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। वाराणसी से नई दिल्ली के बीच में शुरू की गई वंदे भारत के बाद यूपी और ट्रेनें मिलने वाली हैं।

देशभर में लोकप्रिय हो रही वंदे भारत एक्सप्रेस के प्रति लोगों की दीवानगी खास तौर पर देखी जा रही है। वंदे भारत की शुरुआत उत्तर प्रदेश के वाराणसी से नई दिल्ली के बीच की गई थी। तब से लेकर अब तक लगभग 25 वंदे भारत एक्सप्रेस को देशभर के अलग-अलग रूटों पर शुरू कर दिया गया है। रेलवे के सूत्रों की मानें तो यूपी में और भी वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलने वाली है। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से प्रयागराज तक एक नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन जल्द ही शुरू की जाएगी।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उत्तर प्रदेश के अन्य रूट्स की बात करें तो राजधानी लखनऊ से गोरखपुर के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस को शुरू करने के प्लान पर रेलवे काम कर रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर और लखनऊ के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाने का प्रस्ताव शुरुआती चरण में है। इस ट्रेन की जरूरत आदि का अध्ययन किया जा रहा है। देश की राजधानी दिल्ली से उत्तराखंड को जोड़ने वाली दिल्ली से चलकर देहरादून को जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस यूपी में तीन स्टेशनों - मेरठ, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर में रुकती है। इस तरह रेलवे यूपी के अलग-अलग स्टेशनों से वंदे भारत की कनेक्टिविटी को जोड़ने का काम कर रहा है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड में रेल संपर्क बढ़ाने के लिए मंगलवार को पांच वंदे भारत ट्रेन को यहां हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री आज सुबह ही भोपाल पहुंचे थे। उनका हेलीकॉप्टर से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने का कार्यक्रम था, लेकिन खराब मौसम के कारण वह सड़क मार्ग से कार्यक्रम स्थल के लिए रवाना हुए। प्रधानमंत्री ने रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद देश के विभिन्न हिस्सों के प्रमुख शहरों के बीच पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रत्यक्ष और डिजिटल तरीके से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहली बार एक दिन में इतनी संख्या में वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई गई।
मोदी ने सोमवार को ट्वीट किया था, ''ये ट्रेन मध्य प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, बिहार और झारखंड के बीच संपर्क को बढ़ाएंगी।'' प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) की ओर से सोमवार को जारी एक बयान के अनुसार, इन पांच ट्रेन में रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस, मडगांव (गोवा)-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस, धारवाड़-बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस और रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस शामिल हैं।