Hindi Newsदेश न्यूज़Vande Bharat Good News Ernakulam-Bangalore Vande Bharat Ka Kiraya Farer Rout and Details - India Hindi News

Vande Bharat: इस रूट के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रेलवे जल्द शुरू करेगा वंदे भारत; जानिए पूरी डिटेल

Vande Bharat: बंगेलुरु-एर्नाकुलम रूट पर वंदे भारत को लेकर यात्री कई दिनों से इस ट्रेन की डिमांड कर रहे हैं। रेलवे ने इस रूट पर ट्रेन शुरू करने वादा पिछले साल ही किया था।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 17 July 2024 05:19 PM
share Share

देश की सबसे लोकप्रिय ट्रेन वंदे भारत के चाहने वाले हजारों हैं। लोग चाहते हैं कि वंदे भारत उनके शहर से होकर गुजरे ताकी उन्हें भी इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सेवा का अनुभव हासिल हो सके। कई रूटों पर वंदे भारत ट्रेन को चलाने की डिमांड की जा रही है। इन रूटों में एर्नाकुलम-बेंगलुरु का भी रूट शामिल है। केरल में तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत में हो रही देरी से लोग नाराज हैं। हालांक, अब लग रहा है जल्द ही इस रूट पर वंदे भारत का परिचालन किया जाएगा। 

जल्द शुरू किया जाएगा काम
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, त्रिशूर रेलवे पैसेंजर्स एसोसिएशन (टीआरपीए) के महासचिव पी. कृष्णकुमार ने उम्मीद जताई कि रेलवे जल्द से जल्द एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग पर सेवा शुरू करेगा। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में लगातार बढ़ती मांग को देखते हुए, रेलवे द्वारा स्लीपर संस्करण शुरू करने के साथ ही परंपरागत वंदे भारत भी शुरू किया जाना चाहिए।

रेलवे सूत्रों ने एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग पर सेवा शुरू करने में देरी के लिए अन्य कारणों के अलावा, दक्षिण पश्चिम रेलवे द्वारा बेंगलुरु में रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की कमी का हवाला दिया। साथ ही यह भी डर है कि मार्ग पर एक नई वंदे भारत दैनिक ट्रेन के कारण छोटी दूरी की ट्रेनों को रोकना पड़ सकता है। उल्लेखनीय है कि रेलवे ने अप्रैल 2023 की शुरुआत में ही वादा किया था कि वह 2023 के अंत तक या 2024 की शुरुआत में एर्नाकुलम-बेंगलुरु रूट पर वंदे भारत एक्सप्रेस चलाएगा, क्योंकि बेंगलुरु में कार्यरत आईटी पेशेवरों और अन्य केरलवासियों की कॉरिडोर में भारी मांग है।

बसों पर निर्भर यात्री डिमांड कर रहे वंदे भारत
द हिंदू की रिपोर्ट के मुताबिक, इस कॉरिडोर में पर्याप्त ट्रेनों की कमी के कारण यात्री इंटर-स्टेट लग्जरी बसों पर निर्भर हो रहे हैं, जिससे हाईवे पर ट्रैफिक जाम और दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। लोग चाहते हैं कि एर्नाकुलम-बेंगलुरु कॉरिडोर में जल्द से जल्द वंदे भारत को शुरू किया जाए जिससे लोगों को महंगी फ्लाइट और बसों के चक्कर से छुटकारा मिल जाए। रेलवे सूत्रों के अनुसार, रेलवे बोर्ड से अब तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि एर्नाकुलम-बेंगलुरु मार्ग पर वंदे भारत एक्सप्रेस कब चलाया जाएगा। मगर आशा है कि लोगों की भारी डिमांड की रेलवे जल्द सुनवाई करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें