vande bharat express bhopal to delhi timing fare and stoppage - India Hindi News शताब्दी से पहले भोपाल पहुंचाएगी वंदे भारत, कितना किराया और कहां स्टॉप; हर डिटेल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsvande bharat express bhopal to delhi timing fare and stoppage - India Hindi News

शताब्दी से पहले भोपाल पहुंचाएगी वंदे भारत, कितना किराया और कहां स्टॉप; हर डिटेल

भोपाल के लिए वंदे भारत से एक तरफ सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूरी भी महज 8 घंटे की ही रह जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और 7 घंटे 50 मिनट में पहुंचेगी।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 28 March 2023 01:42 PM
share Share
Follow Us on
शताब्दी से पहले भोपाल पहुंचाएगी वंदे भारत, कितना किराया और कहां स्टॉप; हर डिटेल

दिल्ली से भोपाल की यात्रा करने वाले लोगों का सफर 1 अप्रैल से और आसान होने जा रहा है। देश की सबसे तेज गति वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अब इस रूट पर भी चलाई जाएगी। यह देश की 11वीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी, जो अब तक दिल्ली से वाराणसी, दिल्ली से हिमाचल समेत कई अहम रूटों पर चलाई जा रही है। भोपाल के लिए इस नई ट्रेन से एक तरफ सफर आरामदायक होगा तो वहीं दूरी भी महज 8 घंटे की ही रह जाएगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन अधिकतम 160 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी और 7 घंटे 50 मिनट की अवधि में सफर पूरा करेगी। 

इस तरह नई दिल्ली से भोपाल के बीच चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले यह एक घंटा पहले ही सफर तय कर लेगी। यह ट्रेन सुबह के वक्त भोपाल से चलेगी, जिसकी लंबे समय से मांग होती रही है। इसकी वजह यह है कि इंटरनेशनल फ्लाइट्स पकड़ने वाले लोग एक दिन पहले पहुंचा करते थे। ऐसे में अब उसी दिन दोपहर तक लोग दिल्ली आ सकेंगे और शाम को फ्लाइट ले पाएंगे। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि इस ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे और इसकी अधिकतम स्पीड 160 किमी प्रति घंटा होगी। 

भोपाल से सुबह होगी रवाना, आगरा में होगा स्टॉप

यह ट्रेन पलवल से आगरा के बीच अपनी अधिकतम स्पीड पर चलेगी, जबकि आगरा से ललितपुर के मध्य इसकी गति 130 किमी प्रति घंटा हो जाएगी। वहीं ललितपुर से बीना के बीच में इसकी गति 120 किमी घंटा रहेगी। पश्चिम मध्य रेलवे के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने का यह पहला अनुभव होगा। हालांकि उत्तर मध्य जोन में तो कई वंदे भारत चलती रही हैं। भोपाल से यह ट्रैन सुबह 5:55 पर रवाना होगी और 5 मिनट के लिए आगारा में 11:40 पर रुकेगी। इसके बाद आखिरी स्टॉप नई दिल्ली रेलवे स्टेशन होगा, जहां वंदे भारत एक्सप्रेस 1:45 पर पहुंचेगी। 

दिल्ली से दोपहर 1:45 पर होगी रवाना, शताब्दी से महंगा किराया

इस तरह भोपाल से सुबह चलकर लोग दिल्ली पहुंच सकेंगे। नई दिल्ली स्टेशन से यह ट्रेन दोपहर 1:45 बजे रवाना होगी और रात को 10:45 पर भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। वापसी में भी ट्रेन 5 मिनट के लिए 4:45 पर आगरा में रुकेगी। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का किराया इसी रूट पर चलने वाली शताब्दी एक्सप्रेस के मुकाबले 10 से 15 फीसदी अधिक होगा। 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।