Hindi Newsदेश न्यूज़Uttar pradesh Lucknow 32 year old lawyer Shishir Tripathi beaten to death in Krishna Nagar by five people and One accused arrested

यूपी: मामूली बात पर लखनऊ में वकील की पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, एक गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पांच लोगों ने एक वकील शिशिर त्रिपाठी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 45 जगहों पर...

Arun Binjola लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2020 04:33 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में मामूली बात को लेकर हुई कहासुनी के बाद पांच लोगों ने एक वकील शिशिर त्रिपाठी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 45 जगहों पर छापेमारी कर रही है। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी चार की तलाश जारी है। पीड़ित शिशिर त्रिपाठी में परिवार को जिला प्रशासन ने दो लाख रुपये, केन्द्र और लखनऊ बार एसोसिएशन ने पीड़ित परिवार को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।

कृष्णानगर क्षेत्र के पुलिस उपाधीक्षक अमिम कुमार राय ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मंगलवार देर रात मोहल्ला दामोदर निवासी अधिवक्ता 35 वर्षीय शिशिर त्रिपाठी उर्फ मोनू नुकड़ खड़ा था। उसी समय स्नेहनगर निवासी वकील उपेन्द्र तिवारी अपने साथी अधिवक्ताओं के साथ वहां आया। उसी समय दोनों के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी होने लगी। बात बढ़ने पर उन लोगों ने शिशिर त्रिपाठी के साथ पट्टे आदि से मारपीट की। गंभीर हालत में उन्हें ट्रामां सेंटर ले जाया गया जहां डाक्ट्ररों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उन्होंने बताया कि इस मामले में दो नामजद समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने एक नामजद अधिवक्ता विनायक ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया। अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें