UP teacher who got kids to beat Muslim student alleging conspiracy - India Hindi News अब जीना नहीं चाहती... पहले करवाई बच्चे की पिटाई, अब उलटा साजिश का इल्जाम लगा रही टीचर, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़UP teacher who got kids to beat Muslim student alleging conspiracy - India Hindi News

अब जीना नहीं चाहती... पहले करवाई बच्चे की पिटाई, अब उलटा साजिश का इल्जाम लगा रही टीचर

तृप्ता त्यागी पर क्लास में सांप्रदायिक भेदभाव फैलाने का आरोप है। टीचर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी क्लास के छात्र को अल्पसंख्यक छात्रों पीटने के लिए उकसाया है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 26 Aug 2023 06:52 PM
share Share
Follow Us on
अब जीना नहीं चाहती... पहले करवाई बच्चे की पिटाई, अब उलटा साजिश का इल्जाम लगा रही टीचर

यूपी के मुजफ्फरनगर में एक प्राइवेट स्कूल की टीचर तृप्ता त्यागी पर क्लास में सांप्रदायिक भेदभाव फैलाने का आरोप है। टीचर पर आरोप है कि उन्होंने कथित तौर पर अपनी क्लास के छात्र को अल्पसंख्यक छात्रों पीटने के लिए उकसाया है। इन आरोपों को तृप्ता त्यागी ने निराधार बताया और कहा कि इस मामले को तूल देकर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। महिला टीचर ने कहा कि वह अब जीना नहीं चाहती हैं। मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाने में महिला टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। 

अपनी सफाई में तृप्ता त्यागी ने कहा, "हमारे गांव के मुस्लिम परिवारों से पूछें कि क्या मैं नियमित रूप से बच्चों को इस तरह प्रताड़ित करती हूं? तब यह स्पष्ट हो जाएगा। मुझे बच्चे को अनुशासित करने के लिए कहा गया था। इसलिए, जब मैं कक्षा को पढ़ा रही थी, मैंने उनसे पूछा कि क्या उसने वह लेसन याद कर लिया, जो उन्हें याद करने के लिए कहा गया था। मैंने उसे पहले ही चेतावनी दे दी थी कि अगर उसने ऐसा नहीं किया तो मैं उसे सजा दूंगी।"

एक वीडियो के जरिए महिला टीचर ने कहा, "मुझे प्रताड़ित किया जा रहा है। मैं अब और जीना नहीं चाहती। इससे मेरी मानसिक स्थिति को काफी ठेस पहुंचा है।" तृप्ता त्यागी ने दावा किया कि अगर उनके पढ़ाने के तरीके के बारे में पूछा जाए तो उनके गांव के मुस्लिम परिवार अच्छी प्रतिक्रिया देंगे।

शिक्षा विभाग ने जारी किया कारण बताओ नोटिस

इसी बीच शिक्षा विभाग द्वारा इस संदर्भ में स्‍कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस जारी कर पूछा गया है कि क्यों न विद्यालय की मान्‍यता निरस्‍त कर दी जाए? मुजफ्फरनगर पुलिस की ओर से जारी एक बयान में बताया गया है कि खुब्बापुर गांव स्थित स्कूल की अध्यापिका द्वारा एक छात्र के स्कूल का कार्य न करने पर उसे कक्षा के अन्य छात्रों से पिटवाने और उसके खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने की घटना के संबंध में पीड़ित छात्र के परिजनों की तहरीर पर मंसूरपुर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया। 

बयान के मुताबिक, स्थानीय पुलिस मामले में जरूरी कानूनी कार्रवाई कर रही दर्ज एफआईआर के अनुसार आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 323 (स्‍वेच्‍छा से किसी को चोट पहुंचाना) और 504 (शांतिभंग करने के इरादे से जानबूझकर किसी का अपमान) लगाई गयी है। घटना के बाद उत्तर प्रदेश शिक्षा विभाग ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

मुजफ्फरनगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी शुभम शुक्ल ने बताया कि प्रबंधन समिति के सचिव रवींद्र त्यागी के माध्यम से स्कूल प्रबंधन को कारण बताओ नोटिस भेजा गया है और 28 अगस्त तक जवाब मांगा गया है कि क्यों न निर्धारित मानदंडों के उल्लंघन में आपके नेहा पब्लिक स्कूल की सरकारी मान्यता रद्द कर दी जाए। 

गर्म हुई सियासत

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शनिवार को मुजफ्फरनगर जिले की उस शिक्षिका को तत्काल बर्खास्त करने की मांग की, जिसने अपने छात्रों को अल्पसंख्यक समुदाय के एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के लिए कहा था। सोशल मीडिया पर प्रसारित घटना के कथित वीडियो को सपा ने 'एक्स' पर साझा करते हुए यह मांग उठाई, जिसे पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने पुन: पोस्‍ट किया। 'एक्‍स' पर सपा ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर निशाना साधते हुए कहा, "भाजपा और आरएसएस की नफरती राजनीति, देश को यहां ले आई! मुजफ्फरनगर में एक अध्यापिका अल्पसंख्यक समाज के बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवा रही। मासूमों के मन में जहर घोलने वाली शिक्षिका को तुरंत बर्खास्त किया जाए। उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।" 

सपा प्रमुख के बयान पर भाजपा ने पलटवार किया है। प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव ने कहा, "सपा प्रमुख का मुजफ्फरनगर के स्कूल की घटना को लेकर किया गया ट्वीट वोट की सतही राजनीति है और समाज में वैमनस्य पैदा करने का घृणित राजनीतिक एजेंडा है।" श्रीवास्तव ने कहा, "हम सभी विद्यार्थी पहाड़ा याद न करने, गणित के सवाल सही हल न करने या लिखावट अच्छी न होने के कारण स्कूल में शिक्षकों द्वारा दंडित किए जाते रहे हैं। यह छात्रों में अनुशासन लाने और उनकी प्रतिभा निखारने की सहज प्रक्रिया रही है।" 

भाजपा प्रवक्ता ने कहा, "पर अन्य विद्यार्थियों से दंडित कराना गलत है। पुलिस प्रशासन ने घटना को संज्ञान में लिया है और संबंधित शिक्षिका के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।" उन्होंने कहा, "लेकिन सपा मुखिया द्वारा किया गया ट्वीट समाज में विद्वेष फैलाने और सरकार की छवि खराब कर वोट की असफल राजनीति करने का हिस्सा है।" वहीं, पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी ने मामले को लेकर 'एक्‍स' पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "ज्ञान के मंदिर में एक बच्चे के प्रति घृणा भाव ने पूरे देश का सिर शर्म से झुका दिया है। शिक्षक वो माली है, जो प्राथमिक संस्कारों में ज्ञान रूपी खाद डालकर व्यक्तित्व ही नहीं, राष्ट्र भी गढ़ता है। इसलिए दूषित राजनीति से परे एक शिक्षक से उम्मीदें कहीं अधिक हैं। देश के भविष्य का सवाल है।" 

छात्र की पिटाई का कथित वीडियो मुजफ्फरनगर जिले के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्‍बापुर स्थित गांव के एक निजी स्कूल का बताया जा रहा है। आरोप है कि दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की शुक्रवार को उसकी कक्षा के अन्य छात्रों ने पिटाई कर दी और अध्यापिका के निर्देश पर उसे एक के बाद एक थप्पड़ मारे गये। यह भी आरोप है कि वीडियो में एक समुदाय विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है।