कोई भी मसला 'विराट' या 'गंभीर' नहीं, UP पुलिस ने ले लिए दोनों क्रिकेटर्स के मजे
Virat Kohli vs Gautam Gambhir: यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं है। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।'

क्रिकेट इतिहास के चर्चित झगड़ों में शुमार हो चुकी विराट कोहली और गौतम गंभीर की नोकझोंक पर देशभर में चर्चा है। अब उत्तर प्रदेश पुलिस ने भी दोनों महान खिलाड़ियों के इस किस्से का फायदा उठाने का फैसला किया। पुलिस ने विराट और गंभीर के जरिए जनता को सतर्क रहने की अपील की है। IPL मैच के बाद इस बर्ताव के लिए दोनों खिलाड़ियों पर 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया था।
यूपी पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से पोस्ट किया गया, 'कोई भी मसला हमारे लिए 'विराट' और 'गंभीर' नहीं है। किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में तुरंत 112 डायल करें।' एक अन्य पोस्ट में पुलिस ने लिखा, 'बहस से परहेज़ करें, हमें कॉल करने में नहीं। किसी भी आपात स्थिति में 112 डायल करें।'
क्या था मामला
कोहली और गंभीर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मैच के दौरान फिर एक-दूसरे से उलझ पड़े जिससे इन दोनों के मतभेद खुलकर सामने आ गए। कहा जा रहा है कि कोहली की लखनऊ के सलामी बल्लेबाज काइल मायर्स के साथ हुई संक्षिप्त बहस से इस झड़प की शुरुआत हुई।
मैच समाप्त होने के बाद जब दोनों टीमों के खिलाड़ी एक दूसरे से हाथ मिला रहे थे तब लखनऊ के गेंदबाज नवीन उल हक और कोहली को आपस में बहस करते हुए देखा गया तथा आरसीबी के ग्लेन मैक्सवेल ने उन दोनों को एक दूसरे से अलग किया।
इसके बाद गंभीर ने मायर्स को कोहली के साथ बातचीत करने से रोक दिया। इसके तुरंत बाद गंभीर को कोहली की तरफ बढ़ते हुए देखा गया। तब लखनऊ के चोटिल कप्तान केएल राहुल सहित उनके अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें रोका। इसके बाद कोहली और गंभीर में तीखी बहस हुई जबकि वे दोनों टीमों के खिलाड़ियों से घिरे हुए थे।
(एजेंसी इनपुट के साथ)