UP Noida Twin Towers in Noida demolished land will be used for another residential project - India Hindi News ट्विन टावर वाली जमीन पर क्या बनेगा? सुपरटेक ने बताया, RWA की मांग- पार्क और मंदिर बने, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsUP Noida Twin Towers in Noida demolished land will be used for another residential project - India Hindi News

ट्विन टावर वाली जमीन पर क्या बनेगा? सुपरटेक ने बताया, RWA की मांग- पार्क और मंदिर बने

सुपरटेक के एमडी ने बताया कि ट्विन टावर में घर खरीदने वालों के 95% पैसे लौटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, '5% जो लोग बचे हैं, उन्हें हम प्रॉपर्टी दे रहे हैं या फिर ब्याज के साथ धन वापस कर रहे हैं।'

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 2 Sep 2022 08:22 AM
share Share
Follow Us on
ट्विन टावर वाली जमीन पर क्या बनेगा? सुपरटेक ने बताया, RWA की मांग- पार्क और मंदिर बने

उत्तर प्रदेश के नोएडा में ध्वस्त किए गए ट्विन टावर की जमीन के इस्तेमाल को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। सुपरटेक लिमिटेड यहां एक अन्य रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट पर काम करना चाहता है। कंपनी ने बताया कि इसके लिए नोएडा अथॉरिटी से मंजूरी और एमराल्ड कोर्ट के होमबॉयर्स की सहमति मिलने का इंतजार है। सुपरटेक के अध्यक्ष और मैनेजिंग डायरेक्टर आरके अरोड़ा ने कहा कि ट्विन टावर्स (एपेक्स और सेयेन) नोएडा प्राधिकरण की ओर से आवंटित भूमि पर निर्मित सेक्टर 93 ए में एमराल्ड कोर्ट प्रोजेक्ट का एक हिस्सा हैं।

अरोड़ा ने कहा, 'नोएडा अथॉरिटी की ओर से 2009 में दो टावर्स समेत प्रोजेक्ट के बिल्डिंग प्लान्स को मंजूरी मिली थी, जो कि उस समय के नियमों के आधार पर थे। बिल्डिंग प्लान के हिसाब से ही काम हुआ और अथॉरिटी को पूरा पेयमेंट करने के बाद बिल्डिंग का निर्माण किया गया। अब दोनों टावर गिरा दिए गए हैं और सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देश के मुताबिक हमने इसके लिए एजेंसियों को 17.5 करोड़ रुपये चुकाए हैं।'

'95% लोगों के लौटा दिए पैसे'
सुपरटेक के एमडी ने बताया कि ट्विन टावर में घर खरीदने वालों के 95 फीसदी पैसे लौटा दिए गए हैं। उन्होंने कहा, 'पांच फीसदी जो लोग बचे हैं, उन्हें हम प्रॉपर्टी दे रहे हैं या फिर ब्याज के साथ धन वापस कर रहे हैं। सुप्रीम कोर्ट के आदेश का पूरा पालन किया जा रहा है।'

जमीन पर पार्क, खेल का मैदान बनाने की हो रही मांग
दूसरी तरफ, टि्वन टावर को जमींदोज कराने की लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक लड़ने वाली सुपरटेक एमराल्ड कोर्ट सोसायटी की आरडब्ल्यूए ने नया ऐलान किया है। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष उदयभान सिंह तेवतिया ने कहा कि आरडब्ल्यूए और सोसायटी के निवासी खाली हुई जमीन पर किसी भी निर्माण के लिए बिल्डर को सहमति नहीं देंगे। उन्होंने बताया कि टि्वन टावर की जमीन पर एक छोटा ग्रीन पार्क, बच्चों के खेलने का मैदान और एक मंदिर बनाने की योजना है। इसके लिए जल्द ही बैठक कर पूरी सोसायटी के निवासियों की सहमति ली जाएगी।

ट्विन टावर के 30 हजार टन मलबे का होगा रिसाइकिल
वहीं, ट्विन टावर के 30 हजार टन मलबे का रिसाइकिल 'रि-सस्टेनेबिलिटी' कंपनी करेगी। इस मलबे को निर्माण सामग्री में बदला जाएगा। करीब 100 मीटर ऊंचे दो टावरों को रविवार 28 अगस्त को गिरा दिया गया था। इसे ध्वस्त करने में 3,700 किलोग्राम से अधिक विस्फोटकों का इस्तेमाल हुआ। 

कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि वह नोएडा में ढहाए गए ट्विन टावर से उत्पन्न 30 हजार टन मलबे का रिसाइकिल करेगी। 'रि-सस्टेनेबिलिटी' को मलबे का पुनर्चक्रण करने के लिए तीन माह का ठेका मिला है। कंपनी ने बताया कि कचरे को निर्माण सामग्री में बदला जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।