up assembly election omar abdullah reply cm yogi adityanath on up will be became jammu kashmir - India Hindi News आप भाग्यशाली हैं कि कश्मीर में गरीब कम हैं... योगी आदित्यनाथ के बयान पर उमर अब्दुल्ला, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़up assembly election omar abdullah reply cm yogi adityanath on up will be became jammu kashmir - India Hindi News

आप भाग्यशाली हैं कि कश्मीर में गरीब कम हैं... योगी आदित्यनाथ के बयान पर उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनके एक बयान को लेकर तीखी आलोचना की। योगी ने अपने बयान में कहा था कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश में...

Gaurav Kala भाषा, नई दिल्लीThu, 10 Feb 2022 09:27 PM
share Share
Follow Us on
आप भाग्यशाली हैं कि कश्मीर में गरीब कम हैं... योगी आदित्यनाथ के बयान पर उमर अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उनके एक बयान को लेकर तीखी आलोचना की। योगी ने अपने बयान में कहा था कि अगर भाजपा उत्तर प्रदेश में सत्ता में वापस नहीं लौटती है तो राज्य को 'कश्मीर, केरल या बंगाल' बनने में वक्त नहीं लगेगा।

जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने योगी आदित्यनाथ के बयान पर हमला बोला। उन्होंने ट्वीट किया, ''आपको भाग्यशाली होना चाहिए। जम्मू-कश्मीर में गरीबी कम है, मानव विकास सूचकांक बेहतर है, अपराध कम है और उत्तर प्रदेश के मुकाबले जीवन स्तर बेहतर है। कमी सिर्फ पिछले तीन-चार साल में सुशासन में आयी है, यह अस्थाई परिघटना है।''
     
उमर अब्दुल्ला ने उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव की पूर्व संध्या पर ट्विटर पर पोस्ट किए गए छह मिनट के वीडियो में दिये गए योगी आदित्यनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया दी। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने कहा कि उन्हें चिंता है कि भाजपा नीत सरकार ने जिन दंगों और अन्य गतिविधियों पर रोक लगा दी है, उससे इन गतिविधियों में लिप्त तत्वों में कुलबुलाहट होने लगी है। उन्होंने कहा कि आतंकवादी धमकी दे रहे हैं।

गौरतलब है कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा था, ''सतर्क रहें। अगर आप यह समय गंवा देंगे तो, पांच साल में की गई सभी कोशिशें बेकार हो जाएंगी और उत्तर प्रदेश को कश्मीर, केरल या पश्चिम बंगाल बनने में जरा भी वक्त नहीं लगेगा। यह वोट आपको बिना डर के जीवन जीने की गारंटी देगा।''

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।