स्वामी प्रसाद मौर्य ने टिकट के लिए पार्टी को किया ब्लैकमेल... भाजपा सांसद का हमला
भारतीय जनता पार्टी के सांसद कमलेश पासवान ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अब समाजवादी पार्टी के नेता हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में...

भारतीय जनता पार्टी के सांसद कमलेश पासवान ने गुरुवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री और अब समाजवादी पार्टी के नेता हो चुके स्वामी प्रसाद मौर्य पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में परिवार के सदस्यों के लिए टिकट मांगते हुए मौर्य पार्टी को ब्लैकमेल कर रहे थे, इसलिए वे अब दूसरी पार्टी में शामिल हो गए हैं। कमलेश पासवान वही हैं, जिन्होंने लोकसभा में राहुल गांधी के कथित ऑफर पर टिप्पणी की थी कि वे 24 कैरेट भाजपाई हैं और उनके प्रलोभनों से वो प्रभावित नहीं होने वाले हैं।
भाजपा नेता कमलेश पासवान ने समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में कहा, "मैं स्वामी प्रसाद मौर्य पर सीधे तौर पर आरोप लगा रहा हूं कि वह भाजपा को ब्लैकमेल करके परिवार के कुछ सदस्यों के लिए चुनावी टिकट मांग रहे थे, जिसे पार्टी ने मना कर दिया और इसलिए वह दूसरी पार्टी में शामिल हो गए।"

पासवान ने मौर्य पर हमले जारी रखे। उन्होंने कहा कि मौर्य प्रदेश में भाजपा और बसपा में मंत्री रह चुके हैं। स्वामी प्रसाद मौर्य तीन बार के विधायक थे। भाजपा ने उन्हें सम्मान तब दिया जब किसी और ने नहीं किया। उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया था, लेकिन अब लालच में वे दूसरी पार्टी में चले गए। 10 मार्च के बाद उनकी किस्मत बदलने वाली है।
गौरतलब है कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने पिछले महीने अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी से हाथ मिलाकर भाजपा छोड़ दी थी। वह पडरौना के बजाय कुशीनगर की फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे, जिसका उन्होंने 2008 से प्रतिनिधित्व किया है।
उत्तर प्रदेश में 403 सदस्यीय विधानसभा के लिए सात चरणों में 10 फरवरी से मतदान होना है। अंतिम चरण का मतदान 7 मार्च को होगा और मतगणना 10 मार्च को होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।