Hindi Newsदेश न्यूज़Unnao rape survivor admitted in delhi AIIMS

दिल्ली : बेहतर इलाज के लिए लखनऊ से AIIMS लाई गई उन्नाव रेप पीड़िता

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ट्रांमा सेंटर लाया गया है। देर रात एयर एबुलेंस के लिए लखनऊ से उसे दिल्ली लाया गया है। फिलहाल पीड़िता को...

वरिष्ठ संवाददाता नई दिल्ली लखनऊ।Tue, 6 Aug 2019 12:03 AM
share Share

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद सोमवार को उन्नाव रेप केस की पीड़िता को इलाज के लिए दिल्ली के एम्स ट्रांमा सेंटर लाया गया है। देर रात एयर एबुलेंस के लिए लखनऊ से उसे दिल्ली लाया गया है। फिलहाल पीड़िता को एम्स के ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों की एक टीम को उसकी मेडिकल जांच में लगाया गया है। पीड़िता को दिल्ली एयरपोर्ट से एम्स ट्रांमा सेंटर तक ट्रैफिक से बचाकर लाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने ग्रीन कॉरीडोर भी बनाया। 

— ANI UP (@ANINewsUP) August 5, 2019

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार सुबह ही पीड़िता को लखनऊ से दिल्ली लाकर एम्स में इलाज का आदेश दिया था। उसके बाद सुबह से ही उसे दिल्ली लाने की तैयारी चल रही थी। पहले सूचना थी कि उसे साढ़े सात बजे तक दिल्ली लाया जाएगा। मगर लखनऊ से एयर एबुलेंस के देरी से चलने के कारण वह करीब 9 बजे दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची है। वहां से 18 मिनट में यानि 9 बजकर 18 मिनट पर उसे एम्स ट्रांमा सेंटर में भर्ती करा दिया गया है।

एम्स के डाक्टरों की एक टीम उसकी पूरी मेडिकल जांच में जुटी है। उसके इलाज पर नजर रखेगी। उसके लिए एक डॉक्टरों की एक टीम बना दी गई है। पीड़िता की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। डॉक्टर की टीम उसपर 24 घंटे अपनी नजर रखेंगे। लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों ने जो रिपोर्ट भेजी है उसके मुताबिक उसकी हालत क्रिटिकल है मगर स्थिर बनी हुई है। हादसे में घायल वकील की हालत अब भी गंभीर है। हालांकि उन्हें वेंटिलेटर से हटा लिया गया है। मगर वह डीप कोमा में है।

बताते चले कि पीड़िता के साथ भाजपा से निकाले जा चुके विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर दुष्कर्म का आरोप है। पीड़िता अपने वकील और दो आंटी के साथ बीते 28 जुलाई को कार से रायबरेली में कही जा रही थी। उसी समय एक ट्रक ने एक्सीडेंट हो गया था। जिसमें पीड़िता और उसके वकील बुरी तरह से घायल हो गए थे। आरोप है कि यह हादसा भी आरोपी विधायक ने कराया था। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लेते हुए इस पूरे मामले को दिल्ली में ट्रांसफर कर दिया है। सोमवार को ही कुलदीप सिंह सेंगर की इस मामले में तीस हजारी कोर्ट में पेशी थी। आज ही सुप्रीम कोर्ट ने पीड़िता की मां के अपील के आधार पर उसका इलाज एम्स के ट्रांमा सेंटर में कराने का आदेश दिया था। जिसके बाद उसे सोमवार देर रात लखनऊ से दिल्ली लाया गया है। पहले लखनऊ में 15 किलोमीटर का ग्रीन कॉरीडोर बनाकर उसे लखनऊ एयरपोर्ट तक लाया गया। वहां से एयर एंबुलेंस से दिल्ली एयरपोर्ट लाया गया  है। फिर ग्रीन कॉरीडोरबनाकर एम्स ट्रांमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें