अल्पसंख्सकों में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं : नकवी
अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि इस समुदाय में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं है। नकवी ने कहा कि कुछ ताकतें...
अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर पीट-पीट कर हत्या की घटनाओं के बीच केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि इस समुदाय में भय या असुरक्षा का माहौल नहीं है। नकवी ने कहा कि कुछ ताकतें चाहती हैं कि केंद्र के विकास के एजेंडे पर विध्वंस का एजेंडा हावी हो जाए। इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है।
अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री ने कहा कि ऐसी घटनाओं को उचित नहीं ठहराया जा सकता है और ऐसा करने वालों के खिलाफ उपयुक्त कदम उठाये जायेंगे। उन्होंने जोर दिया कि सरकार विकास के एजेंडे को लेकर प्रतिबद्ध है।
केंद्रीय वक्फ काउंसिल की 76वीं बैठक में हिस्सा लेने के बाद उन्होंने कहा कि मैं नहीं समझाता कि अल्पसंख्यक समुदाय में भय या असुरक्षा का कोई माहौल है। लेकिन जो भी घटनाएं हो रही हैं, चाहे वे छोटी हों, बड़ी हों या आपराधिक साजिश हों, इन्हें किसी भी तरह से उचित नहीं ठहराया जा सकता है। इनके खिलाफ कानून सम्मत तरीके से कावार्ई की जायेगी ।
केंद्रीय मंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे समय में आई है जब गुरूवार को दिल्ली में ईद की खरीदारी करने के बाद बल्लभगढ़ में अपने गांव लौटने हुए एक 17 वर्ष के लड़के की हत्या कर दी गई थी । कल इस टना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी हुआ था।