Hindi Newsदेश न्यूज़Umesh Pal murder case Atiq Ahmed BJP earnings ADR report Shaligram LPG cost Pandit Dhirendra Krishna Shastri top news - India Hindi News

अतीक अहमद को एनकाउंटर का डर, कमाई में भी BJP का तोड़ नहीं; पढ़ें टॉप-5 न्यूज

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त एलपीजी कनेक्शन पाने वाले 9.58 करोड़ गरीबों को सरकार 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देती है। उनके लिए प्रभावी कीमत 903 रुपये प्रति सिलेंडर होगी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 1 March 2023 01:43 PM
share Share

प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से बाहुबली अतीक अहमद को अपनी जान का खतरा सता रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद यूपी नहीं आना चाहता है। उसने इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। वहीं, रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जबकि विमान ईंधन (एटीएफ) की कीमत में 4 प्रतिशत की कटौती हुई। लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए बुधवार की 5 बड़ी खबरें...

पलट जाएगी गाड़ी, हो जाएगा एनकाउंटर; SC पहुंचा अतीक
प्रयागराज में सनसनीखेज उमेश पाल हत्याकांड में नामजद होने के बाद से बाहुबली अतीक अहमद को अपनी जान का खतरा सता रहा है। गुजरात की साबरमती जेल में बंद अतीक अहमद यूपी नहीं आना चाहता है। उसने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि अगर यूपी पुलिस को उससे पूछताछ करनी है तो वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो। अतीक ने यूपी में अपने एनकाउंटर की आशंका जताते हुए कहा कि वहां के मंत्री गाड़ी पलटने की बातें कर रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर...

कमाई में भी BJP का तोड़ नहीं! 
देश के मान्यता प्राप्त 8 राष्ट्रीय राजनीतिक दलों ने वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 3289.34 करोड़ रुपये की आय घोषित की है, जिसमें आधे से अधिक भाजपा का हिस्सा है। चुनावी सुधारों के लिए काम करने वाले प्रमुख गैर सरकारी संगठन (NGO) ने यह जानकारी दी है। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स ने चुनाव आयोग के साथ पार्टियों की ओर से साझा किए गए दस्तावेजों का हवाला देते हुए यह आंकड़ा पेश किया। पढ़ें पूरी खबर...

284 रुपये बढ़ गए घरेलू LPG सिलेंडर के दाम
होली से पहले आम लोगों की जेब पर महंगाई की मार पड़ी है। दरअसल, रसोई गैस की कीमत में बुधवार को 50 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई। रसोई गैस की कीमतों में करीब आठ महीने बाद बढ़ोतरी हुई। जुलाई, 2022 के बाद पहली बार LPG की कीमत में बढ़ोतरी हुई है। अगर बीते दो साल पर गौर करें तो देश की राजधानी दिल्ली में LPG सिलेंडर की कीमत 819 से 1100 के पार पहुंच गई है। पढ़ें पूरी खबर...

बागेश्वर बाबा के भाई की अभी तक क्यों नहीं हुई गिरफ्तारी?
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई शालिगराम को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर पाई है। घटना को 12 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अभी भी खाली है। मामले में छतरपुर एसपी सचिन शर्मा का कहना है कि 11 फरवरी को बमीठा थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव में एक घटनाक्रम हुआ था जिसमें खजुराहो एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल को जांच अधिकारी बनाया गया है। एसपी ने कहा की हम मामले में जल्द ही चालान पेश करेंगे। पढ़ें पूरी खबर...

PAK को 25 साल पहले की तरह नाक रगड़वाने की तैयारी में IMF!
आईएमएफ से लोन हासिल करने के लिए परेशान पाकिस्तान की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पाकिस्तान पर कई शर्तें लगाने के बाद अब आईएमएफ ने लोन देने के लिए 4 और मांगें रख दी हैं। उनके पूरा होने पर लोन देने पर विचार किया जाएगा। इनमें से एक अहम मांग यह है कि बिजली आपूर्ति पर प्रति यूनिट 3.82 रुपये का सरचार्ज वसूला जाए। पढ़ें पूरी खबर...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें