Hindi Newsदेश न्यूज़UK Election Results PM Modi congratulates Keir Starmer on Labour Party Victory sends special message for Rishi Sunak - India Hindi News

UK Results: पीएम मोदी ने लेबर पार्टी की जीत पर कीर स्टारमर को दी बधाई, ऋषि सुनक के लिए खास मैसेज

ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे लेबर पार्टी के कीर स्टारमर को बधाई देने के साथ-साथ पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के लिए खास मैसेज लिखा है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 5 July 2024 03:54 PM
share Share
Follow Us on

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के चुनावी नतीजों के बाद लेबर पार्टी के नेता कीर स्टारमर को बधाई दी है। आम चुनाव के नतीजों की काउंटिंग में लेबर पार्टी ने बड़ी जीत दर्ज की है, जबकि निवर्तमान प्रधानमंत्री ऋषि सुनक वाली कंजर्वेटिव पार्टी को अब तक की सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। हालांकि, सुनक अपनी सीट से जीतने में कामयाब हुए हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कीर स्टारमर की जीत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ब्रिटेन के आम चुनावों में उल्लेखनीय जीत के लिए कीर स्टारमर को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं। मैं सभी क्षेत्रों में भारत-ब्रिटेन व्यापक रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने, आपसी विकास और समृद्धि को बढ़ावा देने के लिए हमारे सकारात्मक और रचनात्मक सहयोग की आशा करता हूं।

सुनक के लिए भी पीएम मोदी का खास मैसेज
ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री बनने जा रहे लेबर पार्टी के कीर स्टारमर को बधाई देने के साथ-साथ पीएम मोदी ने ऋषि सुनक के लिए खास मैसेज लिखा है। पीएम मोदी ने 'एक्स' पर लिखा, ''ब्रिटेन में आपके सराहनीय नेतृत्व और आपके कार्यकाल के दौरान भारत और ब्रिटेन के बीच संबंधों को गहरा करने में आपके सक्रिय योगदान के लिए धन्यवाद ऋषि सुनक। आपको और आपके परिवार को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।'' बता दें कि सुनक अक्टूबर, 2022 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने थे। वह ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री थे। 

ब्रिटेन के नए पीएम होंगे कीर स्टारमर 
ब्रिटेन के आम चुनाव में लेबर पार्टी की शानदार जीत के बाद कीर स्टारमर अगले ब्रिटिश प्रधानमंत्री होंगे। इस जीत के साथ ही ऋषि सुनक के नेतृत्व वाली कंजर्वेटिव पार्टी का 14 साल पुराना शासन खत्म हो गया है। लेबर पार्टी ने 650 सीटों वाली संसद में 326 का जादुई आंकड़ा आसानी से पार कर लिया, जिसके बाद सुनक को हार स्वीकार करनी पड़ी। शुक्रवार (स्थानीय समय) की सुबह लंदन में एक विजय रैली को संबोधित करते हुए स्टारमर ने कहा, "बदलाव अब शुरू हुआ है।" उन्होंने आगे कहा कि इस तरह का जनादेश मिलना एक बड़ी जिम्मेदारी है। अपनी संसदीय सीट बरकरार रखने वाले सुनक ने कहा कि ब्रिटिश जनता ने एक गंभीर फैसला सुनाया है और कंजर्वेटिव पार्टी की रिकॉर्ड हार की जिम्मेदारी ली है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें