UIDAI urges Aadhaar holders to update documents submitted 10 years ago - India Hindi News आधार को लेकर UIDAI का आया बड़ा अपडेट, 10 साल पहले बनवाने वालों को करना होगा ये काम, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsUIDAI urges Aadhaar holders to update documents submitted 10 years ago - India Hindi News

आधार को लेकर UIDAI का आया बड़ा अपडेट, 10 साल पहले बनवाने वालों को करना होगा ये काम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण समय-सयम लोगों को दस्तावेज़ों को अपडेट रखने के लिए प्रोत्साहित करता रहता है। ऐसे में उसने एक बार फिर से लोगों को अपना आधार कार्ड में नई जानकारी अपडेट करने की सलाह दी है।

Ashutosh एजेंसी, नई दिल्लीSat, 24 Dec 2022 08:16 PM
share Share
Follow Us on
आधार को लेकर UIDAI का आया बड़ा अपडेट, 10 साल पहले बनवाने वालों को करना होगा ये काम

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने कहा है कि 10 साल पहले विशिष्ट पहचान क्रमांक पाने वाले और इस दौरान कभी भी अपने दस्तावेजों को संशोधित नहीं कराने वाले निवासियों को अपनी नई जानकारी अपडेट करानी चाहिए।

यूआईडीएआई ने एक बयान में कहा है कि आधार धारक सहायक दस्तावेजों (पहचान का प्रमाण और पते का प्रमाण) को माय आधार पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन तरीके से अद्यतन कर सकते हैं। इसके अलावा वे चाहें तो आधार केंद्र पर जाकर ऑफलाइन ढंग से भी अपनी विशिष्ट पहचान की सूचनाओं को संशोधित करा सकते हैं।

बयान में कहा गया, जिन निवासियों ने अपना आधार 10 साल पहले बनवाया था और उसके बाद इन वर्षों में कभी भी उसे अपडेट नहीं किया है, ऐसे आधार धारकों को अपने दस्तावेजों को अपडेट करना चाहिए। 

पिछले एक दशक में आधार संख्या भारत में निवासियों की पहचान के लिए एक स्वीकृत प्रमाण के तौर पर उभरी है। केंद्र सरकार की तरफ से संचालित 319 योजनाओं सहित कुल 1100 से अधिक सरकारी योजनाओं और कार्यक्रमों में आधार को पहचान के रूप में स्वीकार किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।