त्रिपुरा विधानसभा में पॉर्न देखते पाए गए बीजेपी विधायक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बागबासा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक के फोन पर सत्र के दौरान कथित तौर पर अडल्ट वीडियो चल रहा था, जिसे वे देख रहे थे। बता दें कि 2023 के चुनाव में जादब लाल नाथ ने सीपीएम की बिजिता को हराया था।

विधानसभा सत्र के दौरान विधायक द्वारा पॉर्न क्लिप देखे जाने का एक और मामला सामने आया है। भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक जादब लाल नाथ पर आरोप लगा है कि उन्होंने त्रिपुरा विधानसभा सत्र के दौरान अपने मोबाइल पर पॉर्न क्लिप देखी। इस सिलसिले में एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
'इंडिया टुडे' के अनुसार, बागबासा निर्वाचन क्षेत्र के भाजपा विधायक के फोन पर सत्र के दौरान कथित तौर पर अडल्ट वीडियो चल रहा था, जिसे वे देख रहे थे। बता दें कि 2023 के चुनाव में जादब लाल नाथ ने सीपीएम की बिजिता नाथ को हरा दिया था। उन्होंने 1400 से अधिक वोटों से हराया था।
हालांकि, किसी भी विधायक द्वारा विधानसभा सत्र के दौरान पॉर्न क्लिप देखने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कुछ विधायक सत्र के दौरान अडल्ट वीडियो देखते हुए पकड़े जा चुके हैं।
साल 2012 में कर्नाटक की बीजेपी सरकार में दो मंत्रियों पर मोबाइल पर पॉर्न देखते हुए पकड़े जाने के आरोप लगे थे। जिस समय दोनों मंत्री मोबाइल पर पॉर्न देख रहे थे, उस समय कर्नाटक विधानसभा सत्र चल रहा था और यह घटना उसी दौरान हुई थी। हालांकि, बाद में उन्होंने दावा किया था कि वे दोनों एजुकेशनल उद्देश्य और रेव पार्टियों के बारे में अधिक जानने के लिए वीडियो देख रहे थे।
कर्नाटक की उस घटना में क्लिप देख रहे सहकारिता मंत्री लक्ष्मण सावदी और महिला एवं बाल विकास मंत्री सीसी पाटिल शामिल थे। साल 2019 में कर्नाटक महिला कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तत्कालीन उप-मुख्यमंत्री लक्ष्मण सावदी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया और पीएम मोदी व अमित शाह से उन्हें बर्खास्त करने का आग्रह किया था। वहीं, हाल ही में बिहार के पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन ने लगभग तीन मिनट के लिए प्लेटफॉर्म पर लगी टीवी स्क्रीन पर चलने वाले विज्ञापनों की जगह एक वयस्क फिल्म के बाद सुर्खियां बटोरी थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।