traffic jam on Delhi Gurgaon Expressway tomorrow possible due to planned March for the demand of Ahir Regiment - India Hindi News दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल ट्रैफिक जाम से छूटेंगे पसीन? अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकलेगा मार्च , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़traffic jam on Delhi Gurgaon Expressway tomorrow possible due to planned March for the demand of Ahir Regiment - India Hindi News

दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल ट्रैफिक जाम से छूटेंगे पसीन? अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकलेगा मार्च

सेना में 'अहीर रेजीमेंट' बनाने की मांग के समर्थन में दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे (खेरकी धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक) पर कल यानी बुधवार को एक मार्च निकाला जाएगा। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय...

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 22 March 2022 06:42 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर कल ट्रैफिक जाम से छूटेंगे पसीन? अहीर रेजिमेंट की मांग को लेकर निकलेगा मार्च

सेना में 'अहीर रेजीमेंट' बनाने की मांग के समर्थन में दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे (खेरकी धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक) पर कल यानी बुधवार को एक मार्च निकाला जाएगा। माना जा रहा है कि राष्ट्रीय राजमार्ग-48 पर प्रस्तावित मार्च ट्रैफिक को लेकर लोगों के पसीने छुटा सकता है।

गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि सुबह 7 से शाम 5 बजे के बीच ट्रैफिक प्रभावित हो सकता है। यातायात पुलिस ने लोगों की परेशानी को कम करने के लिए यातायात प्रतिबंधों या डायवर्जन को लेकर जानकारी शेयर की है, और जनता से उसी के मुताबिक यात्रा की योजना बनाने के लिए कहा है।

पुलिस ने कहा कि उस हिस्से पर बसों की अनुमति नहीं होगी, हालांकि हल्के वाहनों को छूट दी गई है। पुलिस ने कहा कि जयपुर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को खेरकी धौला टोल से ठीक पहले सदर्न पेरिफेरल रोड (एसपीआर) की ओर निर्देशित किया जाएगा और वे सोहना रोड से अपने गंतव्य तक पहुंच सकते हैं।

वहीं दिल्ली से आने वालों को गोल्फ कोर्स रोड और सोहना रोड के रास्ते वैकल्पिक मार्ग लेने की सलाह दी गई है। साथ ही सभी वाहनों को हीरो होंडा चौक से सुभाष चौक या पटौदी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा। भारी माल वाहनों के लिए सड़क खंड (खेड़की धौला टोल से हीरो होंडा चौक तक) पूरे दिन बंद रहेगा।


 

बता दें कि भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट के गठन की मांग को लेकर संयुक्त अहीर रेजिमेंट मोर्चा के बैनर तले खेड़कीदौला टोल के पास एक अनिश्चितकालीन धरना जारी है।