Hindi Newsदेश न्यूज़top ten news of national and international

टॉप 10 न्यूज: पंचायत उपचुनाव टलने पर PDP बोली- जम्मू-कश्मीर में 'All is not well', पढ़ें अब तक की प्रमुख खबरें

1-पंचायत उपचुनाव टलने पर PDP बोली- जम्मू-कश्मीर में 'All is not well' जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पंचायत उप-चुनाव को टाल दिया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2020 06:02 PM
share Share

जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कारणों का हवाला देकर पंचायत उप-चुनाव को टाल दिया गया है। जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मंगवाल की रात कहा कि जल्द से जल्द उपयुक्त सभी चिंताओं को दूर करने के बाद संभवत: दो से तीन सप्ताह में चुनाव के लिए नई तारीख घोषित की जाएगी। 

सुप्रीम कोर्ट द्वारा मध्यस्थता के लिए नियुक्त किए गए 3 वार्ताकार आज दूसरे दिन शाहीन बाग पहुंचे। वे यहां नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनकारियों से बात करने पहुंचे। बता दें कि साउथ दिल्ली के शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन को दो माह से ज्यादा हो चुका हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में इंडिया गेट के पास आयोजित हुनर हाट का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बिहार के स्वादिष्ट व्यंजन लिट्टी चोखा का भी आनंद उठाया। इसकी तस्वीरें पीएम मोदी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।

आज यानी 19 फरवरी को उत्तर प्रदेश विधानसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कारसेवकों पर गोली चलाने वाली घटना का जिक्र करते हुए मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) पर जमकर भड़ास निकाली।

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से दो दिन पहले प्लेइंग इलेवन को लेकर कुछ बड़े हिंट दिए हैं। विराट ने कहा कि इशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं। 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज इंडिया गोट पर आयोजित हुनर हाट देखने के लिए पहुंचे थे। यहां वह भारत का नक्शा देख गदगद हो गए। नक्शे में भारत की विभिदताओं को दर्शाया गया है। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि एक नक्शे में भारत की विभिन्न संस्कृति और विभिदताओं को देखकर काफी अच्छा लगी।

लगातार तीसरी बार दिल्ली के मुख्यमंत्री तौर पर शपथ लेने वाले अरविंद केजरीवाल ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की। दोनों की यह पहली मुलाकात थी।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने पार्टी के पूर्व सांसद और फिल्म अभिनेता तापस पॉल को श्रद्धांजलि देने के दौरान केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। 

दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को सीबीआई से पूछा कि एजेंसी के पूर्व विशेष निदेशक राकेश अस्थाना का उसने मनोवैज्ञानिक एवं लाइ डिटेक्टर परीक्षण क्यों नहीं करवाया। गौरतलब है कि रिश्वतखोरी के एक मामले में अस्थाना को हाल में क्लीन चिट दी गई। 

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में आर्थिक जनगणना करने वाली टीम को बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें