सुखविंदर सिंह सुक्खू के हिमाचल का सीएम बनने पर क्या बोलीं प्रतिभा सिंह, भारत की बड़ी जीत; पढ़िए शाम की टॉप-5 खबरें
हिमाचल विधानसभा की बैठक नए सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इसके बाद सीएम दावेदार रहीं प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। पढ़िए आज शाम की पांच बड़ी खबरें...

हिमाचल विधानसभा की बैठक नए सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इसके बाद सीएम दावेदार रहीं प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है। वहीं भारत ने बांग्लादेश के साथ तीसरे वनडे में बड़ी जीत हासिल की है। पढ़िए शाम की टॉप-5 खबरें...
सुक्खू के हिमाचल का सीएम बनने पर आई प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया
हिमाचल विधानसभा की बैठक नए सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम का ऐलान कर दिया गया है। इसके साथ ही ये भी तय हो गया है कि मुकेश अग्निहोत्री प्रदेश के नए डिप्टी सीएम होंगे। इसके बाद सीएम दावेदार रहीं प्रतिभा सिंह की प्रतिक्रिया सामने आई है।उन्होंने कहा कि हाईकमान का फैसला मंजूर है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
ईशान और कोहली के दम पर भारत ने मारी बाजी, जानिए जीत की 5 बड़ी बातें
भारतीय टीम ने बांग्लादेश को तीन मैचों की वनडे सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 227 रनों से करारी शिकस्त देकर अपनी लाज बचा ली है। भारत शुरुआती दो मैच हारकर सीरीज पहले ही गंवा चुका था। लेकिन तीसरे मैच में मिली शानदार जीत से टीम टेस्ट सीरीज में बढ़े हुए मनोबल के साथ खेलने उतरेगी। भारत ने ईशान किशन (210) के विस्फोटक दोहरे शतक और विराट कोहली (113) के शानदार शतक की बदौलत बंगलादेश के खिलाफ 410 रन का विशाल लक्ष्य रखा। इसके जवाब में बांग्लादेश की टीम 34 ओवर में सिर्फ 182 रन ही बना सकी है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कांग्रेस ने इस डर से प्रतिभा को नहीं बनाया हिमाचल का CM? यह था रिस्क
हिमाचल प्रदेश में सीएम के लिए सुखविंदर सिंह सुक्खू के नाम पर मुहर लग गई है। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस हाईकमान ने उनके नाम पर सहमति जता दी है और बहुत जल्द इस बारे में औपचारिक ऐलान हो सकता है। इससे पहले दोपहर तक प्रतिभा सिंह का नाम हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के लिए सबसे आगे बताया जा रहा था। लेकिन माना जा रहा है कि कई रणनीतिक वजहों से कांग्रेस ने प्रतिभा सिंह को सीएम न बनाने का निर्णय लिया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
कतर में LGBTQ के समर्थन में टीशर्ट पहनने वाले अमेरिकी पत्रकार की मौत
कतर में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान एलजीबीटीक्यू समुदाय का समर्थन करने और रेनबो टीशर्ट पहनने के बाद जिस अमेरिकी पत्रकार को हिरासत में लिया गया था, उसकी मौत हो गई है। फीफा वर्ल्ड कप कई मामलों को लेकर पहले भी विवाद में ही था। कतर में सख्त नियम लगाए जाने और समलैंगिकता को लेकर सख्त कानून भी इनमें से एक था।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
जैश के आतंकी कमांडर पर एक्शन, जम्मू-कश्मीर में घर पर चला बुल्डोजर
आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी कमांडर आशिक नेंगरू के आवास को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के अधिकारियों ने शनिवार को गिरा दिया। अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने दावा किया कि उसका दो मंजिला घर राजपुरा के न्यू कॉलोनी में सरकारी जमीन पर बना हुआ था। पुलिस की मौजूदगी में जिला प्रशासन ने इस घर को ध्वस्त किया। नेंगरू जैश ए मोहम्मद का कमांडर है जिसकी पुलिस को तलाश है। वह पुलवामा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों पर 2019 में हुये हमले के मामले का आरोपी था, इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।