Hindi Newsदेश न्यूज़top 10 news till 6 pm on dated 07 03 2020

टॉप 10 न्यूज: CAA पर विदेश मंत्री बोले- ऐसा एक भी देश बताएं जो कहे कि वहां सबका स्वागत है, पढ़ें शाम 6 बजे तक की बड़ी खबरें

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भारत की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो कहे कि उसके यहां हर किसी का स्वागत...

Ashutosh Ray लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीSat, 7 March 2020 06:19 PM
share Share

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर भारत की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए शनिवार को कहा कि दुनिया में कोई भी ऐसा देश नहीं है जो कहे कि उसके यहां हर किसी का स्वागत है। जयशंकर ने जम्मू-कश्मीर की स्थिति पर आलोचना करने के लिए संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) की निंदा की है। 

उन्होंने कहा कि निदेशक पूर्व में भी गलत रहे हैं और कश्मीर मुद्दे से निपटने के संयुक्त राष्ट्र निकाय के पूर्व के रिकॉर्ड को भी देखा जाना चाहिए। एक कार्यक्रम में सीएए के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, “हमने इस कानून के जरिए बेवतन लोगों की संख्या घटाने की कोशिश की है। इसकी सराहना होनी चाहिए।” उन्होंने कहा, “हमने इसे इस तरीके से किया कि हम इसे खुद के लिए बड़ी समस्या न बना दें।” पढ़ें शाम 6 बजे तक की 10 बड़ी खबरें-

 

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें