Hindi Newsदेश न्यूज़top 10 news read national and international news

दिनभर की 10 बड़ी खबरें: ओवैसी ने की केसीआर से तेलंगाना में NPR लागू नहीं करने की मांग, पढ़ें देश और दुनिया की प्रमुख खबरें

1- ओवैसी ने की केसीआर से तेलंगाना में NPR लागू नहीं करने की मांग ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Mon, 17 Feb 2020 05:53 PM
share Share

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) से राज्य में राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) नहीं लागू करने की गुजारिश की है। उन्होंने इसके लिए केरल का उदाहरण भी दिया।

निर्भया गैंगरेप और हत्याकांड के चारों दोषियों को तीन मार्च को सुबह छह बजे फांसी दी जाएगी। पटियाला हाउस कोर्ट ने सोमवार को नया डेथ वारंट जारी कर दिया। 

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की है। इस फोटो में विराट और अनुष्का साथ नजर आ रहे हैं और उनका कैप्शन काफी इमोशनल है।

निर्भया गैंगरेप केस के चारों दोषियों को तीन मार्च को फांसी पर लटकाया जाएगा। दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट ने आज डेथ वांरट जारी करने वाली याचिका पर फैसला सुनाते हुए नई तारीख मुकर्रर कर दी है। 

राष्ट्रीय फलक पर नरेंद्र मोदी के अभ्युदय के साथ चुनावी रणनीतिकार के रूप में प्रशांत किशोर के नाम से सियासत की दुनिया 2014 में रूबरू हुई थी। पिछले छह साल में प्रशांत किशोर रणनीतिकार से राजनेता तक का सफर तय कर चुके हैं। 

नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों  को  हटाने को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि लोगों को एक कानून के खिलाफ प्रदर्शन करने का अधिकार है, लेकिन सवाल आंदोलन की जगह का है। 

पाकिस्तान से भारत आए 160 हिंदू और सिख परिवारों ने वहां हमें अपने रिश्तेदारों का अंतिम संस्कार करने की भी इजाजत नहीं है। पाकिस्तान में हमारे पड़ोसी ही हमें शवदाह नहीं करने देते। अंतिम संस्कार करने पर पाकिस्तान में हजारों की भीड़ हमारे खिलाफ इकट्ठा हो जाती है। 

जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद-370 के ज्यादातर प्रावधानों को हटाए जाने के फैसले का विरोध करने वालीं ब्रिटिश सांसद ने सोमवार को दावा किया कि उन्हें भारत आने की मंजूरी नहीं दी गई। 

काशी महाकाल एक्सप्रेस में भगवान शिव के लिए आरक्षित एक सीट पर शुरू हुए विवाद के बीच आईआरसीटीसी ने सफाई दी है। आईआरसीटीसी ने कहा है कि ट्रेन में कोई भी सीट श्री महाकाल के लिए आरक्षित नहीं होने जा रही है। 

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कैबिनेट बंटवारे को अंतिम रूप दे दिया। केजरीवाल अपने पास कोई भी विभाग नहीं रखेंगे। सत्येंद्र कुमार जैन को दिल्ली जल बोर्ड का विभाग दिया गया है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें