Hindi Newsदेश न्यूज़today event will be a big news for the day

Today's Event: आज इन बड़ी खबरों पर दिनभर रहेगी हलचल

अज दिनभर इन खबरों पर हलचल रहेगी जिसमें बोफोर्स घोटाला, जस्टिस लोया की मौत का मामला समेत दिल्ली में चल रही सीलिंग शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खबरों पर आज गहमागहमी रहेगी।  बोफोर्स घोटाला...

नई दिल्ली, लाइव हिन्दुस्तान टीम Fri, 2 Feb 2018 07:12 AM
share Share

अज दिनभर इन खबरों पर हलचल रहेगी जिसमें बोफोर्स घोटाला, जस्टिस लोया की मौत का मामला समेत दिल्ली में चल रही सीलिंग शामिल हैं। इसके अलावा कुछ अन्य खबरों पर आज गहमागहमी रहेगी। 

बोफोर्स घोटाला मामला फिर से खुलेगा या नहीं, सुप्रीम कोर्ट दो फरवरी को तय करेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता को दो फरवरी तक बताने के लिए कहा था कि क्या कोई ऐसा जजमेंट है, जिसमें आपराधिक मामले में तीसरे पक्ष को इजाजत दी गई हो, जबकि जांच एजेंसी ने कोई अपील दाखिल न की हो। - इतना ही नहीं, बोफोर्स तोप घोटाला मामले में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने याचिकाकर्ता अजय अग्रवाल की याचिका दाखिल करने के आधार (लोकस) पर सवाल उठाए। 


जस्टिस लोया की मौत से जुड़ी याचिकाओं पर SC में सुनवाई आज

सुप्रीम कोर्ट विशेष सीबीआई जज बी.एच. लोया की कथित तौर पर रहस्यमय परिस्थितियों में हुई मौत की एक स्वतंत्र जांच की मांग करने वाली याचिकाओं पर आज फिर से सुनवाई शुरू करेगा। लोया की एक दिसंबर 2014 को नागपुर में दिल का दौरा पड़ने पर मृत्यु हो गई थी। उस वक्त वह एक सहकर्मी की बेटी की शादी में शरीक होने गए थे। सुप्रीम कोर्ट ने 22 जनवरी की आखिरी सुनवाई के दौरान याचिकाओं में उठाए गए मुद्दों को गंभीर ताया था लेकिन मामले में बीजेपी प्रमुख अमित शाह पर आक्षेप लगाए जाने पर वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे को फटकार लगाई थी।


सीलिंग का विरोध- आज और कल दिल्ली में बंद रहेगा कारोबार
 
सीलिंग के खिलाफ 2 और 3 फरवरी को दिल्ली कारोबार बंद में अब दिल्ली के नामी बाजार भी शामिल हो गए हैं। कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी इस बंद का समर्थन कर दिया है। दूसरी ओर दावा किया जा रहा है कि 48 घंटे के इस बंद में 7 लाख से अधिक कारोबारी प्रतिष्ठान बंद रहेंगे और दिल्ली के सभी भागों के लगभग 2500 बाज़ारों में कोई कारोबार नहीं होगा। व्यापारियों ने चेतावनी दी है कि अगर सीलिंग का तत्काल हल न निकाला गया तो वे बेमियादी बंद पर विचार करेंगे।


CM योगी करेंगे सूरजकुंड मेले का आगाज, 2 से 18 फरवरी तक चलेगा मेला

दो फरवरी को सुबह 11 बजे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और हरियाणा के सीएम मनोहर लाल 32वें सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करेंगे। मेला 2 से 18 फरवरी तक सुबह 10.30 से रात 8.30 बजे तक पर्यटकों के लिए खुला रहेगा।

45 एकड़ में लगने वाले मेले में 800 से अधिक शिल्पकार और 500 लोक कलाकार भारत की अलग-अलग संस्कृति का परिचय देंगे, जबकि कंट्री पार्टनर किर्गिस्तान के 3 कल्चरल ग्रुप मेले में अपनी संस्कृति को पेश करेंगे। पहली बार यूपी को थीम स्टेट बनाया गया है। किसी भी थीम स्टेट के लिए पहली बार दो स्थाई गेट तैयार किए गए हैं। 

वाराणसी से कोलंबो की सीधी उड़ान 2 फरवरी से
वाराणसी के बाबतपुर इंटरनैशनल एयरपोर्ट से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान सेवा दो फरवरी से शुरू होगी। यह विमान सेवा सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को उपलब्ध होगी। पहली सीजनल सेवा दो फरवरी से 24 मार्च तक और दूसरी अगस्त से नवंबर तक उपलब्ध होगी। 
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें