To repay which favor of Atiq ahmed Guddu Muslim threw a bomb at Umesh Pal - India Hindi News गुड्डू मुस्लिम ने अतीक का कौन सा एहसान चुकाने के लिए उमेश पाल पर फेंका बम?, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़To repay which favor of Atiq ahmed Guddu Muslim threw a bomb at Umesh Pal - India Hindi News

गुड्डू मुस्लिम ने अतीक का कौन सा एहसान चुकाने के लिए उमेश पाल पर फेंका बम?

इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी का यह भी कहना था कि गुड्डू बहुत का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। वह 1977 में एक टीचर की हत्या के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन सबूतों के अभाव में छूट गया था।

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 April 2023 02:00 PM
share Share
Follow Us on
गुड्डू मुस्लिम ने अतीक का कौन सा एहसान चुकाने के लिए उमेश पाल पर फेंका बम?

अतीक अहमद के सबसे खास और खतरनाक गुर्गे कहे जा रहे गुड्डू मुस्लिम की तलाश जारी है। अब तक उत्तर प्रदेश पुलिस को बमबाज गुड्डू का पता नहीं लग सका है। उमेश पाल हत्याकांड में करीब 10 लोगों के साथ गुड्डू भी नामजद है। अब कहा जा रहा है कि उसने अतीक के एक पुराना एहसान चुकाने के लिए पाल पर हमला किया था।

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अतीक ने कुछ सालों पहले गुड्डू की मदद की थी। उस दौरान गुड्डू की तबियत बेहद खराब हो गई थी और स्थिति गंभीर बनी हुई थी। कहा जा रहा है कि उस दौरान अतीक की ओर से उसे 8 लाख रुपये की मदद की गई थी। अब उसी एहसाल के चलते गुड्डू ने पाल पर बम फेंके। हालांकि, इसे लेकर पुलिस की तरफ से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।

माना जाता है कि पाल हत्याकांड में गुड्डू की भी बम फेंकने में भूमिका रही है। सीसीटीवी में भी उसे देखा गया था। यूपी एसटीएफ के प्रमुख अमिताभ यश बताते हैं, 'अतीक अहमद की गैंग के सभी फरार अपराधियों में से गुड्डू मुस्लिम सबसे खतरनाक है। मैंने उसे 1999 में ड्रग्स की तस्करी करते गिरफ्तार किया था। लेकिन अतीक के वकीलों की मदद से वह छूट गया। वह बम बना लेता है। जब उमेश पाल की हत्या हुआ, तो मैंने उसे सीसीटीवी पर आसानी से पहचान लिया था।'

इतना ही नहीं पुलिस अधिकारी का यह भी कहना था कि गुड्डू बहुत का पकड़ा जाना बेहद जरूरी है। वह 1977 में एक टीचर की हत्या के आरोप में भी गिरफ्तार हो चुका है, लेकिन सबूतों के अभाव में छूट गया था। वह धनंजय सिंह, अभय सिंह और मुख्तार अंसारी जैसे उत्तर प्रदेश के कई खूंखार अपराधियों के साथ भी काम कर चुका है।

फिलहाल, पुलिस ने गुड्डू के अलावा अरमान, साबिर की भी तलाश कर रही है। सभी पर 5 लाख रुपए का इनाम है। इनके साथ ही पुलिस को अतीक की फरार पत्नी शाइस्ता परवीन की भी तलाश है। अतीक के दो बेटे उमर और अली जेल में हैं। दो बेटे बाल सुधारगृह में हैं। जबकि, एक बेटा असद पुलिस एनकाउंटर में ढेर हो गया था।