Hindi Newsदेश न्यूज़These 5 metro stations including jaffrabad will remain closed even today due to violence in Delhi

दिल्ली में हुई हिंसा के चलते आज भी बंद रहेंगे जाफराबाद समेत ये 5 मेट्रो स्टेशन

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार पर मेट्रो सेवा आज भी बंद रहेगी। वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों को रोक...

Mrinal Sinha लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2020 07:26 AM
share Share

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने जानकारी दी है कि दिल्ली के जाफराबाद, मौजपुर-बाबरपुर, गोकुलपुरी, जौहरी एन्क्लेव और शिव विहार पर मेट्रो सेवा आज भी बंद रहेगी। वेलकम मेट्रो स्टेशन पर ट्रेनों को रोक दिया जाएगा। बता दें कि नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के विरोध और समर्थन को लेकर सोमवार को उत्तर पूर्वी दिल्ली में चार जगहों पर हिंसा भड़क उठी। इस दौरान एक पुलिसकर्मी समेत पांच लोगों की मौत हो गई। हिंसा में डीसीपी, समेत 60 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हालात पर काबू पाने के लिए आपात बैठक बुलाई थी। फिलहाल दिल्ली के इन इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

जाफराबाद में भीड़ ने एक पेट्रोल पंप, 25 से अधिक दुकानों, दो मकानों और 35 वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया। हिंसा के दौरान चांदबाग इलाके में तैनात पुलिसकर्मी रतनलाल को गंभीर चोट लगी। उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वहीं चांदबाग और मुस्तफाबाद में दो नागरिकों की मौत हो गई।

— ANI (@ANI) February 25, 2020

मौजपुर चौक पर सोमवार को धरने पर बैठे लोगों पर सुबह 11 बजे कबीरनगर की तरफ से आए लोगों ने पथराव शुरू कर दिया।  इसके बाद चांदबाग में भी पथराव और आगजनी की घटनाएं शुरू हो गई। हिंसा के बाद उत्तर पूर्वी दिल्ली में धारा 144 लागू कर दी गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें