Hindi Newsदेश न्यूज़The sleeper coach convert into general coach during the day the Railways ordered - India Hindi News

दिन में स्लीपर को भी बना दिया जाए जनरल कोच, रेलवे ने दिए आदेश; क्या है प्लान

रेलवे बोर्ड की तरफ से जोनल अथॉरिटी को आदेश जारी कर कहा गया है कि दिन के समय में कम यात्रियों वाले स्लीपर कोच को भी जनरल कोच में कन्वर्ट कर दिया जाए जिससे कि जीएस कोच के बोझ को कम किया जा सके।

Ankit Ojha हिंदुस्तान टाइम्स, नई दिल्लीMon, 28 Aug 2023 12:54 PM
share Share

ट्रेन में अकसर जनरल कोच में भारी भीड़ देखी जाती है। एक तरफ जहां स्लीपर और एसी कोच में लोग आराम से चढ़ जाते हैं तो वहीं अनरिजर्व्ड कोच में चढ़ने के लिए भी लोगों को कमर कसनी पड़ती है। हालांकि अब रेल मंत्रालय ने जोनल अथॉरिटी से कहा है कि जनरल कोच से बोझ कम करने के लिए यात्रियों को स्लीपर कोच में भी जगह दी जाए। 21 अगस्त को रेलवे बोर्ड ने निर्देश दिया है कि जिन ट्रेनों के स्लीपर कोच में यात्री कम हों उन्हें जनरल कोच बना दिया जाए। खास तौर पर दिन के समय चलने वाली ट्रेनों में ऐसा करने का निर्देश दिया गया है। 

हिंदुस्तान टाइम्स की  रिपोर्ट के मुताबिक जहां स्लीपर कोच में यात्रियों की संख्या कम होगी वहां कोच को जनरल कोच में बदलने की सिफारिश की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि रेलवे को अतिरिक्त रेवेन्यू भी मिले और थोड़ी दूर यात्रा करने वाले यात्रियों को भी सुविधा मिले। एक रेलवे अधिकारी ने कहा, जब तक ट्रेन नहीं छूटती तब तक जनरल क्लास के टिकट जारी किए जाते हैं। इसकी कोई सीमा भी नहीं है। ऐसे में जनरल कोच में काफी भीड़ हो जाती है। 

उन्होंने कहा, हर कोच की अपनी क्षमता है। फर्स्ट एसी कोच में 18 से 24 बर्थ तक होती हैं। सेकंड एसी में 48 से 54, थर्ड एसी में 64 से 72, स्लीपर में 72 से 80 और जनरल कोच में 90 लोगों के सफर करने की सुविधा होती है। वहीं जनरल कोच में 180 से भी ज्यादा यात्री आम तौर पर सफर करते हैं। जनरल कोच में भीड़ बढ़ने की वजह यह भी है कि रेलवे ने ज्यादा मुनाफा कमाने के लिए थ्री टायर एसी कोच की संख्या बढ़ा दी। जनरल कोच के मुकाबले इससे ज्यादा रेवेन्यू मिलता था। 

कोरोना के बाद रेलवे ने जनसाधारण एक्सप्रेस जैसी ट्रेनों का संचालन ही बंद कर दिया। इनमें जनरल कोच हुआ करते थे। हालांकि रेलवे का कहना था कि इन ट्रेनों को वजह से नुकसान हो रहा है। बालासोर ट्रेन ऐक्सिडेंट के बाद रेलवे बोर्ड ने अनरिजर्व्ड कोच के पास भी पानी के पानी, नाश्ते की सुविधा उपलब्ध करवाने को कहा है। इसके अलावा रास्ते में भी पीने के पानी और सफाई को लेकर निर्देश दिए गए हैं। 

रेलवे के अधिकारियों का कहना है कि लोगों की यात्रा सुविधाजनक और सुखद बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। बता दें कि कोरोना के समय में जनरल कोच में भी रिजर्वेशन की ही तरह टिकट दिए जाते थे। इन्हें सेकंड सीटिंग बना दिया गया था। सोशल डिस्टैंसिंग के नियमों का पालन करवाने के लिए जनरल कोच में सीमित टिकट दिए जारहे थे। हालांकि अब एक बार फिर जनरल टिकट असीमित बांटे जा रहे हैं जिससे भीड़ बढ़ी है। 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें