Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorists Shoot Dead Migrant Labourer From Bihar In Targeted Attack In jammu and Kashmir - India Hindi News

चुनाव से पहले कश्मीर में टारगेट किलिंग, बिहार के मजदूर की गोली मारकर हत्या

गोलीबारी मारकर बिहार के एक प्रवासी मजदूर की हत्या कर दी। बता दें कि ये हत्या का मामला ऐसे समय में आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे।

Amit Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरWed, 17 April 2024 11:16 PM
share Share

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बुधवार को बिहार के एक मजदूर की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि आतंकवादियों ने बिजबेहरा इलाके के जबलीपोरा में राजू शाह को नजदीक से गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसने दम तोड़ दिया। 

पिछले 10 दिनों में ये दूसरी टारगेट किलिंग है। बता दें कि हत्या का मामला ऐसे समय में आया है जब आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। यह घटना अनंतनाग लोकसभा क्षेत्र में हुई है जहां सात मई को तीसरे चरण में मतदान होना है।

क्या बोले उपराज्यपाल मनोज सिन्हा

बिहार के प्रवासी मजदूर की हत्या के बाद जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बयान जारी कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। राजभवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है, "उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आज अनंतनाग के बिजबेहरा में हुए आतंकी हमले की निंदा की है। उन्होंने बिहार निवासी शहीद नागरिक राजा शाह के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है। उपराज्यपाल ने कहा: बिहार के निवासी राजा शाह को निशाना बनाकर अनंतनाग के बिजबेहरा में हुए जघन्य आतंकवादी हमले की निंदा करने के लिए कोई शब्द पर्याप्त नहीं हैं। मैं इस कायरतापूर्ण हमले में शहीद हुए निर्दोष नागरिकों के परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। दुख की इस घड़ी में पूरा देश उनके परिवार के साथ एकजुटता से खड़ा है। हमें जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों की अद्वितीय वीरता पर पूरा भरोसा है और मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि इस बर्बर कृत्य के लिए जिम्मेदार आतंकवादियों को बहुत भारी कीमत चुकानी होगी। हम अपराधियों की तलाश करेंगे और उन तत्वों को कुचल देंगे, जो आतंकवादियों को सहायता और बढ़ावा दे रहे हैं।"

जम्मू-कश्मीर में दो संदिग्ध आतंकी पकड़े गए

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले से बुधवार को दो संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। सेना ने यह जानकारी दी। श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “विशिष्ट खुफिया जानकारी पर, 17 अप्रैल को अनंतनाग के नैना, बिजबेहरा में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस द्वारा संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। दो संदिग्धों को पकड़ा गया और उनके कब्जे से एक हथियार, एक हथगोला और अन्य सामग्री जब्त की गई।” सेना ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें