Terrorists fired upon Jammu Kashmir Police Head Constable Baramulla district - India Hindi News पुलिस इंस्पेक्टर और मजदूर के बाद अब हेड कांस्टेबल, कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकी हमले में मौत , India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Terrorists fired upon Jammu Kashmir Police Head Constable Baramulla district - India Hindi News

पुलिस इंस्पेक्टर और मजदूर के बाद अब हेड कांस्टेबल, कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकी हमले में मौत

मालूम हो कि कश्मीर घाटी में लगातार तीसरे दिन यह आतंकवादी हमला हुआ है। राज्य के पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति (मजदूर) की हत्या कर दी थी।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 31 Oct 2023 09:33 PM
share Share
Follow Us on
पुलिस इंस्पेक्टर और मजदूर के बाद अब हेड कांस्टेबल, कश्मीर में लगातार तीसरे दिन आतंकी हमले में मौत

जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने मंगलवार को पुलिस हेड कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, गोलीबारी की यह घटना ऑफिसर के घर पर ही हुई। मृतक पुलिस अधिकारी की पहचान गुलाम मोहम्मद डार के तौर पर हुई है। यह मामला बारामूला जिले के वेलू क्रालपोरा का है। बताया जा रहा है कि गोली लगने के बाद डार को तंगमर्ग के अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। फिलहाल घटनास्थल के आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी गई है। दहशतगर्दों की तलाश के लिए बड़े पैमाने पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। 

कश्मीर पुलिस जोन की ओर से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए घटना के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही पुलिस टीम ने शहीद को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। पोस्ट में कहा गया कि इस मुश्किल समय में हम उनके परिवार के साथ खड़े हैं। मालूम हो कि कश्मीर घाटी में लगातार तीसरे दिन यह आतंकवादी हमला हुआ है। पुलवामा जिले में सोमवार को आतंकवादियों ने गोली मारकर उत्तर प्रदेश के एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी। इससे पहले रविवार को आतंकी ने पुलिस अधिकारी को निशाना बनाया था। सोमवार की घटना दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के तुमची नौपोरा में हुई, जब मजदूर मुकेश कुमार सब्जी खरीदने बाजार गया था। 

प्रवासी मजदूरों को भी बनाया जा रहा निशाना
अधिकारियों ने बताया कि कुमार बुनाई उद्योग से जुड़ा था और गोली लगने के बाद अस्पताल में मौत हो गई। मुकेश के साथ कमरे में रहने वाले उत्तर प्रदेश के ही अन्य मजदूर ने कहा कि उन्होंने गोली की आवाज सुनी, लेकिन उन्हें हत्या के बारे में तब पता चला, जब उनसे मृतक की पहचान करने के लिए कहा गया। कई गैर-स्थानीय मजदूर लंबे समय से कश्मीर घाटी में बढ़ई, राजमिस्त्री, प्लंबर और ईंट भट्टों के साथ-साथ बुनाई उद्योग में काम कर रहे हैं। प्रवासी मजदूरों पर हमलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है। सोमवार का हमला इस साल प्रवासियों पर तीसरा ऐसा हमला रहा। इस साल मई में अनंतनाग जिले में आतंकवादियों ने एक सर्कस कर्मचारी की हत्या कर दी थी, जबकि जुलाई में शोपियां जिले में बिहार के तीन मजदूरों को गोली मारकर घायल कर दिया था।

सतर्क रहने की जरूरत, बोले डीजीपी दिलबाग सिंह
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा था कि खतरा अब भी है और पुलिस कर्मियों को पुलिस अधिकारी पर हमले जैसी घटनाओं के प्रति सतर्क रहना चाहिए। डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, 'हमें सतर्क रहना होगा। खतरा अब भी बरकरार है। हम इन्हें हल्के में नहीं ले सकते। हमें सावधान रहना होगा, हमें सतर्क रहना होगा। मैं प्रार्थना करता हूं कि वह (वानी) जल्द ठीक हो जाएं।' वहीं, जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में खेत में मोर्टार का एक गोला पड़ा मिला जिसे मंगलवार को नियंत्रित विस्फोट कराकर नष्ट किया गया। अधिकारियों ने बताया कि 84 मिमी का गोला सोमवार देर रात सांबा-मानसर रोड पर दादुई गांव के एक खेत में पड़ा मिला। बम निरोधक दस्ते ने आज सुबह इसे अपने कब्जे में लेकर नष्ट कर दिया।