Telangana Dalit leader Hamara Prasad derogatory Video clip saying have Killed Dr Ambedkar if he were alive - India Hindi News 'अंबेडकर जिंदा होते तो बन जाता गोडसे, गांधी की तरह मार देता गोली', दलित नेता के बिगड़े बोल, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsTelangana Dalit leader Hamara Prasad derogatory Video clip saying have Killed Dr Ambedkar if he were alive - India Hindi News

'अंबेडकर जिंदा होते तो बन जाता गोडसे, गांधी की तरह मार देता गोली', दलित नेता के बिगड़े बोल

पुलिस ने आरोपी दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में आरोपी ने अंबेडकर की किताब लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

Pramod Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Feb 2023 08:15 AM
share Share
Follow Us on
'अंबेडकर जिंदा होते तो बन जाता गोडसे, गांधी की तरह मार देता गोली', दलित नेता के बिगड़े बोल

तेलंगाना में एक दलित नेता ने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ विवादित टिप्पणी की है। राष्ट्रीय दलित सेना के संस्थापक कहे जाने वाले दलित नेता हमारा प्रसाद ने एक वीडियो जारी कर कहा है कि अगर डॉ. अंबेडकर आज जिंदा होते तो वह उन्हें ठीक उसी तरह गोली मार देता, जैसे गोडसे ने गांधी जी को मारा था।

हमारा प्रसाद के बयान का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने आरोपी दलित नेता को गिरफ्तार कर लिया है। वीडियो में हमारा प्रसाद ने अंबेडकर की किताब 'रीड्ल्स इन हिंदुइज्म'लेकर यह टिप्पणी की है। आरोपी ने डॉ. अंबेडकर पर हिन्दुओं की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया है।

तेलंगाना के बहुजन समाज पार्टी के नेता आरएस प्रवीण कुमार ने इस वीडियो को साझा करते हुए आरोपी हमारा प्रसाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। इसके बाद हैदराबाद पुलिस ने हमारा प्रसाद के खिलाफ धारा आीपीसी की धारा 153ए और 505(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है और उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।