Telangana Assembly Election Opinion Poll: दक्षिण से कांग्रेस को फिर मिलेगी गुड न्यूज, सर्वे में KCR की विदाई के आसार
Telangana Opinion Poll: ABP CVoter Opinion Polls के मुताबिक दक्षिणी राज्य तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की विदाई हो सकती है। सर्वे के मुताबिक, उनकी पार्टी को 43 से 55 सीटें मिल सकती हैं।
Telangana Assembly Election Opinion Poll: चुनाव आयोग ने पांचों राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इसी के साथ ओपिनियन पोल्स के नतीजे आने शुरू हो गए हैं। सर्वे के मुताबिक दक्षिण से फिर कांग्रेस के लिए गुड न्यूज आ सकती है। कर्नाटक के बाद अब तेलंगाना में भी कांग्रेस की सरकार बन सकती है। ABP C-Voter Opinion Polls के मुताबिक दक्षिणी राज्य तेलंगाना में मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की विदाई हो सकती है, जबकि कांग्रेस की वहां वापसी हो सकती है।
सर्वे के मुताबिक, 119 सदस्यों वाली विधानसभा में सीएम केसीआर की पार्टी को 43 से 55 सीटें मिलने के आसार हैं, जबकि कांग्रेस उनसे लंबी लकीर खींच सकती है। सर्वे में बताया गया है कि कांग्रेस को 48 से 60 सीटें मिल सकती हैं। किसी भी एक पार्टी को राज्य में बहुमत मिलता हुआ नहीं दिखाया गया है।
ओपिनियन पोल के सर्वे के मुताबिक, राज्य में बीजेपी को 5 से 11 सीटें मिल सकती है, जबकि अन्य को 5 से 11 सीटें मिल सकती हैं। अन्य में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM भी शामिल है।
वोट परसेंट के हिसाब से भी कांग्रेस सबसे आगे है। उसे 39% वोट मिलने की उम्मीद जताई गई है। सर्वे के नतीजों में कहा गया है कि कें चंद्रशेखर राव की पार्टी बीआरएस को 38%, बीजेपी को 16% और अन्य को 7% वोट मिल सकते हैं। तेलंगाना में 30 नवंबर को वोट डाले जाने हैं, जबकि मतगणना 3 दिसंबर को होगी।
पांच साल पहले 2018 के विधानसभा चुनावों में केसीआर की पार्टी TRS को 88 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि कांग्रेस को सिर्फ 19 सीटें मिली थीं। 118 सीटों पर लड़ने वाली बीजेपी को तब सिर्फ एक सीट से संतोष करना पड़ा था। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम को सात सीटों पर जीत मिली थी। इनके अलावा चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी को दो और ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक एवं अन्य को एक-एक सीट मिली थी। माना जा रहा है कि केसीआर के खिलाफ राज्य में भारी एंटी इनकम्बेंसी है।