'क्या तुम गोमांस खाती हो?', महिला टीचर ने मुस्लिम छात्रा से पूछा; कोयंबटूर में हंगामा
लड़की के पिता ने कोयंबटूर में पत्रकारों से कहा कि इस मामले को स्कूल के प्रमुख के साथ 2 बार उठाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत भी दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है।
तमिलनाडु में एक सरकारी स्कूल की मुस्लिम छात्रा से गोमांस खाने संबंधी सवाल पूछने पर हंगामा मच गया। लड़की के माता-पिता ने बुधवार को आरोप लगाया कि महिला टीचर ने यह पूछकर उसे परेशान किया कि क्या वह गोमांस खाती है। पेरेंट्स ने कहा कि लड़की से कक्षा में अपने 'परदे' का इस्तेमाल करके दूसरे छात्रों के जूते साफ करवाए गए और उसे इस तरह से प्रताड़ित किया गया। उन्होंने आरोप लगाया, 'बच्ची से पूछा गया कि क्या वह गोमांस खाती है? शिक्षिका ने उसे बताया कि ऐसे लोग केवल अहंकारी होंगे।'
इस बीच, छात्रा का एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें उसका आरोप है कि महिला टीचर ने उसे थप्पड़ भी मारा। लड़की के पिता ने कोयंबटूर में पत्रकारों से कहा कि इस मामले को स्कूल के प्रमुख के साथ दो बार उठाया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों के पास शिकायत भी दी गई, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है। एक पुलिस अधिकारी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि छात्रा को अब किसी भी तरह की परेशानी नहीं होगी। इसे लेकर कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है।
लड़की के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल: पेरेंट्स
लड़की के माता-पिता ने दावा किया कि उनकी शिकायत पर स्कूल प्रमुख की प्रतिक्रिया संतोषजनक नहीं थी। उन्होंने कहा कि एक अन्य शिक्षक ने भी लड़की के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारियों ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। कोयंबटूर में सोशल मीडिया पर भी इस मामले को लेकर खूब बहस हो रही है। इंटरनेट यूजर्स ने इसे लेकर अपने गुस्से का इजहार किया है। लोगों का कहना है कि पूरे मामले की जांच होनी चाहिए और दोषी पाए जाने पर टीचर के खिलाफ ऐक्शन लेने की जरूरत है।