जम्मू-कश्मीर में बाहरी मजदूरों पर फिर फायरिंग, बाबा रामदेव की दवाओं पर लगी रोक हटी; सुबह की टॉप-5 खबरें
मेलबर्न का ये मैदान आज एक बार फिर से एक ऐतिहासिक क्रिकेट मैच का गवाह बनेगा। इससे पहले कई मौकों पर इसमें बड़े टूर्नामेंट खेले गए हैं और ज्यादातर मौकों पर फाइनल इसी मैदान पर होता है।

इंटरनेशनल क्रिकेट में आज यानी 13 नवंबर 2022 को साल का सबसे बड़ा दिन है, क्योंकि आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाना है। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। वहीं, द्वितीय विश्व युद्ध के समय के दो विमान अमेरिका में एयर शो के दौरान हवा में ही टकरा गए। घटना के तुरंत बाद ही दोनों विमानों क्रैश हुए और आग लग गई। रविवार सुबह की टॉप-5 खबरें पढ़िए लाइव हिंदुस्तान पर...
इंटरनेशनल क्रिकेट में आज साल का सबसे बड़ा दिन
आज टी20 वर्ल्ड कप 2022 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर पाकिस्तान और इंग्लैंड की भिड़ंत होने वाली है। दोनों टीमें एक-एक बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत चुकी हैं और जो भी टीम आज जीतेगी, वो दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनेगी। पाकिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की टीम ने भारत को हराकर फाइनल में प्रवेश किया था। पूरी खबर पढ़ें...
अमेरिका में आसमान में दो विमानों की भिड़ंत
आसमान में दो विमानों के टकराने की कल्पना से ही मन में डर बैठ जाता है। अमेरिका के टेक्सास में ऐसी ही घटना के कई लोग गवाह बने। यहां द्वितीय विश्व युद्ध के समय के दो विमान एयर शो के दौरान हवा में ही टकरा गए। घटना के तुरंत बाद ही दोनों विमानों क्रैश हुए और आग लग गई थी। खबर है कि इस दौरान तीन लोगों की मौत हुई है। वहीं, मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें...
जम्मू-कश्मीर में बाहरी मजदूरों को आतंकियों ने फिर बनाया निशाना
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने अप्रवासी मजदूरों पर फिर गोलीबारी की है। अनंतनाग जिले में शनिवार को दहशतगर्दों की फायरिंग में 2 गैर-स्थानीय श्रमिक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कश्मीर क्षेत्र पुलिस ने ट्वीट करके बताया कि यह घटना अनंतनाग के राख-मोमिन इलाके में हुई। पुलिस ने बताया कि हमलावरों की तलाश के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर दी गई है। पूरी खबर पढ़ें...
बाबा रामदेव की दवाओं पर पहले लगाई रोक
योग गुरू बाबा रामदेव की दिव्य फार्मेसी की पांच दवाओं पर से उत्तराखंड सरकार ने लगाया प्रतिबंध तीन दिन में वापस ले लिया है। उत्तराखंड आयुर्वेद और यूनानी लाइसेंसिंग अथॉरिटी ने शनिवार को आधिकारिक जानकारी साझा की। दिव्य फार्मेसी का दावा है कि ये दवाएं रक्तचाप, मधुमेह, गोइटर, ग्लूकोमा और हाई कोलेस्ट्रॉल का इलाज कर सकता है। उत्तराखंड ड्रग रेगुलेटर ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि हमने पिछला आदेश जल्दबाजी में जारी किया था और यह एक त्रुटि थी। पूरी खबर पढ़ें...
दिल्ली जल बोर्ड में 20 करोड़ रुपये की गड़बड़ी मामले में FIR दर्ज
दिल्ली जल बोर्ड (डीजेबी) में कथित तौर पर 20 करोड़ की गड़बड़ी के मामले में भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने शनिवार को रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस मामले में आरोप है कि जल बोर्ड के अफसरों ने निजी कंपनी और एक निजी बैंक के साथ मिलकर करीब 20 करोड़ रुपये से अधिक की रकम की गड़बड़ी की है। पूरी खबर पढ़ें...
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।