Hindi Newsदेश न्यूज़Sushant Singh Rajput Death Case: Advocate Vikas Singh says Siddharth Pithani intelligent criminal helping Rhea Chakraborty

सिद्धार्थ पिठानी बुद्धिमान अपराधी, FIR के बाद रिया की कर रहा मदद: सुशांत सिंह राजपूत के पिता के वकील

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्टर के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील विकास सिंह ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ को 'बुद्धिमान अपराधी' करार दिया है।...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Wed, 12 Aug 2020 02:01 PM
share Share

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में एक्टर के पिता के वकील ने सिद्धार्थ पिठानी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वकील विकास सिंह ने सुशांत के दोस्त सिद्धार्थ को 'बुद्धिमान अपराधी' करार दिया है। इसके साथ ही, उसकी भूमिका को संदिग्ध बताया है।

एक्टर के पिता केके सिंह के वकील विकास ने कहा, 'सिद्धार्थ पिठानी की भूमिका बेहद संदिग्ध हैं। वह बहुत 'बुद्धिमान अपराधी' है। उसने क्या किया कि जब तक परिवार द्वारा एफआईआर दर्ज नहीं करवाई गई थी, तब तक वह उनसे नियमित रूप से बातचीत कर रहा था। वहीं, उनकी मदद भी कर रहा था। लेकिन, जैसे ही एफआईआर दर्ज हुई, उसने रिया चक्रवर्ती की मदद करनी शुरू कर दी।'

वकील विकास सिंह ने आगे कहा, 'जिस तरह से उसने एफआईआर दर्ज करवाने के बाद व्यवहार किया है, वह रिया का ईमेल लिख रहा है जबकि वह (रिया) एक नामजद आरोपी है। इस तरह से नामजद आरोपी की मदद करना रिया और उसके बीच की जटिलता को दर्शाता है। हिरासत में पूछताछ के बाद ही असली सच्चाई सामने आएगी'

— ANI (@ANI) August 12, 2020

सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह ने पिछले दिनों पटना में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज करवाई थी। सिंह ने रिया पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने, 15 करोड़ रुपये को ट्रांसफर किए जाने आदि जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। बाद में बिहार सरकार की सिफारिश के बाद केंद्र सरकार ने मामले की जांच को सीबीआई को सौंप दिया था।

रिया ने केस ट्रांसफर को SC में दाखिल की है याचिका

रिया चक्रवर्ती ने पटना से मुंबई केस ट्रांसफर किए जाने की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। सुप्रीम कोर्ट में दो बाद सुनवाई हो चुकी है। रिया चक्रवर्ती के वकील श्याम दीवान ने कोर्ट में कहा है कि बिहार में जो एफआईआर हुई है वह एक राजनैतिक कदम है। उन्होंने कहा कि पटना में जो सुशांत सिंह राजपूत के पिता द्वारा FIR दर्ज कराई गई है रिया और उनके परिवार के खिलाफ उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। इस केस को ट्रांसफर कर दिया जाना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें