Hindi Newsदेश न्यूज़Sushant Singh Rajput Case: CBI team will visit Mumbai in due course for further investigation says investigation agency after Supreme Court Verdict

सुशांत सिंह राजपूत केस में सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बोली CBI- जांच के लिए मुंबई जाएगी टीम

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया। सीबीआई अब आगे की जांच के लिए मुंबई अपनी टीम भेजेगी। मालूम हो कि...

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली, Wed, 19 Aug 2020 07:43 PM
share Share

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच को सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दिया। सीबीआई अब आगे की जांच के लिए मुंबई अपनी टीम भेजेगी। मालूम हो कि सुशांत की मौत 14 जून को हुई थी, जिसके बाद मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होने लगे थे।

शीर्ष अदालत ने सुशांत सिंह राजपूत की 'अस्वाभाविक' मृत्यु के सिलसिले में एक्ट्रेस रिया चक्रवती के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी में चल रही सीबीआई जांच को मंजूरी देते हुए कहा कि इस मामले में दर्ज किसी भी अन्य प्रकरण की जांच भी यही एजेंसी करेगी।

सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद सीबीआई ने बयान जारी किया है। जांच एजेंसी ने कहा, 'सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़ी जांच जारी है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम आगे की जांच के लिए जरूरी समय पर मुंबई का दौरा करेगी। अन्य विवरण इस स्तर पर साझा नहीं किए जा सकते हैं।'

— ANI (@ANI) August 19, 2020

वहीं, कोर्ट के फैसले को लेकर कांग्रेस ने कहा कि केंद्रीय एजेंसी को इस प्रकरण की सही जांच जल्द से जल्द करनी चाहिए। पार्टी प्रवक्ता शक्ति सिंह गोहिल ने बीजेपी एवं जेडीयू के नेताओं पर बिहार चुनाव के मद्देनजर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि मुंबई पुलिस के बारे में बयानबाजी करने वाले नेताओं को माफी मांगनी चाहिए।

इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई की जांच को विधिसम्मत बताते हुए कहा कि समय की मांग एक निष्प्क्ष, सक्षम और स्वतंत्र जांच की जरूरत है। न्यायालय ने यह भी कहा कि सीबीआई को जांच सौंपने की सहमति देने में बिहार सरकार पूरी तरह सक्षम थी। न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा कि ऐसी स्थिति में 'सच के आहत होने और न्याय के पीड़ित होने की पूरी आशंकाएं हैं।

14 जून को सुशांत सिंह राजपूत की हुई थी मौत

बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट की छत से लटके मिले थे। इसके बाद मुंबई पुलिस ने राजपूत की बहनों, एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती सहित 56 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को अपने फैसले में पटना में दर्ज प्राथमिकी को जांच के लिए सीबीआई को सौंपे जाने को विधिसम्मत करार दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें