Supreme Court stayed demolition of Goa Curlies restaurant no commercial activities - India Hindi News गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर चल रहा था बुलडोजर, इधर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsSupreme Court stayed demolition of Goa Curlies restaurant no commercial activities - India Hindi News

गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर चल रहा था बुलडोजर, इधर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक

कर्लीज नामक यह रेस्तरां अंजुना बीच पर स्थित है। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में यह रेस्टोरेंट सुर्खियां में है। दरअसल, मौत से कुछ घंटों पहले फोगाट इसी में पार्टी कर रही थीं।

Niteesh Kumar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 9 Sep 2022 11:55 AM
share Share
Follow Us on
गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट पर चल रहा था बुलडोजर, इधर सुप्रीम कोर्ट ने लगा दी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने गोवा के कर्लीज रेस्टोरेंट को गिराने पर शुक्रवार को रोक लगा दी। SC ने यह रोक इस शर्त पर लगाई कि वहां कोई व्यावसायिक गतिविधियां नहीं होंगी। अब इस मामले की अगली सुनवाई अगले सप्ताह के शुक्रवार को होगी। अदालत का आदेश जब तक आता, उससे पहले ही रेस्तरां को गिराने का काम शुरू हो गया था। तटीय नियमन क्षेत्र (सीआरजेड) के नियमों के उल्लंघन के कारण ढहाने की प्रक्रिया शुक्रवार सुबह शुरू हुई थी।

'कर्लीज' नामक यह रेस्तरां उत्तरी गोवा के प्रसिद्ध अंजुना बीच पर स्थित है। भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में यह रेस्टोरेंट सुर्खियां में है। दरअसल, मौत से कुछ घंटों पहले फोगाट इसी रेस्तरां में पार्टी कर रही थीं। रेस्तरां के मालिक एडविन नून्स फोगाट की मौत के मामले में गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में शामिल थे और उन्हें बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

गोवा तटीय क्षेत्र प्रबंधन प्राधिकरण (जीसीजेडएमए) ने इमारत को ढहाने का 2016 में आदेश दिया था, जिसे रेस्तरां मालिक ने राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) में चुनौती दी थी, लेकिन उन्हें एनजीटी से कोई राहत नहीं मिल पाई थी। न्यायमूर्ति आदर्श कुमार गोयल की अध्यक्षता वाली एनजीटी पीठ ने मामले की सुनवाई 6 सितंबर को की थी। पीठ ने जीसीजेडएमए के आदेश को बरकरार रखते हुए रेस्तरां प्रबंधन की ओर से दायर याचिका का निपटारा कर दिया था। हालांकि SC ने आज रेस्तरां को गिराने पर रोक लगा दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।