जबरन गर्भधारण पर सुप्रीम कोर्ट की फटकार, चीन से मुकाबले की तैयारी में ताइवान! टॉप-5 न्यूज
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेमोदय खाखा पर नवंबर 2020 और जनवरी 2021 के बीच किशोरी के साथ कई बार बलात्कार करने का आरोप है। खाखा की पत्नी ने किशोरी को अपना गर्भ गिराने के लिए कथित तौर पर दवा दी थी।
दिल्ली सरकार के महिला व बाल विकास विभाग के उपनिदेशक और उसकी पत्नी को किशोरी से रेप मामले में सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों की पहचान बुराड़ी इलाके में स्थित शक्ति एनक्लेव में रहने वाले प्रेमोदय खाखा और उसकी पत्नी सीमा रानी के रूप में हुई है। वहीं, लूना-25 के क्रैश होने से रूस के मिशन मून को झटका लगा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसी ही एक आशंका इस बात को लेकर है कि कहीं शॉर्टकट तो लूना के लिए मुसीबत नहीं बन गया? लाइव हिन्दुस्तान पर पढ़िए सोमवार की टॉप-5 न्यूज...
जबरन गर्भधारण कैसे करा सकते हैं: सुप्रीम कोर्ट
सुप्रीम कोर्ट ने बलात्कार पीड़िता को गर्भपात की इजाजत सोमवार दे दी। अदालत ने कहा कि विवाह से इतर गर्भधारण खतरनाक हो सकता है। पीड़िता 27 हफ्ते की गर्भवती है। जस्टिस बी. वी. नागरत्ना और जस्टिस उज्जवल भूइयां की पीठ ने पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट पर संज्ञान लिया। कोर्ट ने कहा कि गुजरात हाई कोर्ट का याचिकाकर्ता की गर्भपात की अपील वाली याचिका को खारिज करना सही नहीं था। पढ़ें पूरी खबर...
'मामा' कहने वाली बच्ची से 5 महीने तक रेप
दिल्ली सरकार के बड़े अफसर की हवस की शिकार बनी बच्ची सदमे में हैं और इन दिनों अस्पताल में भर्ती है। पैनिक अटैक के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पैनिक अटैक में किसी चिंता, भय या सदमे की वजह से दिल की धड़कन तेज हो जाती है। सांस लेने में तकलीफ हो सकती है। चक्कर या कंपकंपी हो सकती है। पढ़ें पूरी खबर...
क्या शॉर्टकट बना लूना के लिए मुसीबत?
लूना-25 के क्रैश होने से रूस के मिशन मून को झटका लगा है। इसको लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ऐसी ही एक आशंका इस बात को लेकर है कि कहीं शॉर्टकट तो लूना के लिए मुसीबत नहीं बन गया? बता दें कि चंद्रयान-3 से काफी वक्त के बाद लांच होने के बावजूद लूना चंद्रमा पर पहुंचने की रेस में काफी आगे था। पढ़ें पूरी खबर...
चीन से मुकाबले की तैयारी कर रहा ताइवान!
चीन की नजर हमेशा अपने पड़ोसियों की जमीन पर रही है। पहले लद्दाख पर मुंह की खाई अब पिछले कुछ सालों से वह ताइवान को अपने क्षेत्र बता रहा है। चीन से लगातार मिल रही धमकियों के बीच ताइवान ने अपने सैन्य बजट पर खास ध्यान दिया है। राष्ट्रपति त्साई इंग-वेन ने कहा कि ताइवान ने अपना सैन्य खर्च 3.5% बढ़कर 2024 के लिए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया। पढ़ें पूरी खबर...
बिहार में महावीरी जुलूस पर पथराव
पश्चिम चंपारण के नगर थाना क्षेत्र के रतनमाला में महावीरी जुलूस के दौरान दो पक्षों में ही हुई झड़प में एक दर्जन लोग जख्मी हो गए। इस दौरान एक पत्रकार सहित दो पुलिसकर्मियों को भी चोटें आई है। सभी का इलाज अनुमंडलीय अस्पताल में हो रहा। घटना के बाद रतनमाला में स्थिति तनावपूर्ण लेकिन नियंत्रण में है। घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गई है। पढ़ें पूरी खबर...